Jci celebrated deepawali in the drizzle of rain
झारखण्ड

बारिश की फुहार की बीच जेसीआई रांची ने मनाई दिपावाली

रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 21, 2017 :: बारिश की फुहार के बीच जेसीआई रांची के सदस्यों ने धूम-धाम से मनाई दीपावली. दिये और रौशनी का त्यौहार दीपावली के दिन भारी बारिश के बावजूद संस्था के सदस्यों ने सेलिब्रेशन हॉल, करम टोली में दीपावली मिलन का आयोजन किया और साथ मनाई दिपावाली.
Jci celebrated deepawali in the drizzle of rain

संस्था ने सदस्यों के लिए ख़ास तैयारियां की और पूरी शाम बेहतरीन गज़लों और सूफ़ी गीतों में बीती. बच्चे और बड़ो के मनोरंजन के लिए कई गेम्स भी कराये, विजेताओ को कई इनाम भी दिए गए.

लजीज व्यंजन के साथ-साथ कई डांस परफॉरमेंस भी हुए.

अंत में सदस्यों ने अपने बच्चो के साथ मिल कर जम कर आतिशबाजी भी की.

मिलन समारोह में अमित खोवाल, गौरव अग्रवाल, विक्रम चौधरी, अभिषेक केडिया, संजीव तुलस्यान, अभिनव मंत्री, निखिल मोदी, पंकज साबू, अजित साहू, अनूप अगरवाल, अनंत जैन, रोबिन गुप्ता, साकेत अग्रवाल, प्रतीक जैन आदि अपने पुरे परिवार के साथ समिलित हुए.

Leave a Reply