Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री माहेश्वरी सभा, राँची द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 07, 2023 :: श्री माहेश्वरी सभा, राँची द्वारा हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी महोत्सव श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर समिति के तत्वावधान में लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में बड़े धूमधाम से मनाया गया |

माहेश्वरी सभा झारखण्ड बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष, निवर्त्तमान रांची सभा अध्यक्ष,सह कार्यक्रम संयोजक शिव शंकर साबू ने बताया संध्या के बाद से ही भगवान लक्ष्मी नारायण एवं बाल गोपाल झूला श्रृंगार दर्शन प्रारभ हो गया|
मंदिर प्रांगण में 40-45 छोटे बाल गोपाल एवं राधा रानी का आगमन से जन्मआष्ट्मी उत्सव बहुत सुन्दर लग रहा था |
सभी बाल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया |
समाज के विभोर डागा, मनोज कल्याणी, मनोज काबरा,हनुमान मंडल के सदस्य द्वारा ही भजन के साथ अन्य कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की |
प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार मारू एवं रांची सभा अध्यक्ष किशन साबू ने कहा रात्रि 12.00 बजे कान्हा को झूला झूलाते हुए आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।
पूर्व अध्यक्ष महाबीर प्र.सोमानी, अरविंद सोमानी, संगीता चितलांगिया, भारती चितलांगिया, कुमुद लाखोटिया,शारदा लड्डा, लक्ष्मी चितलांगिया, सीमा मालपानी ,बासुदेव लाल भाला, प्रकाश काबरा, विनय मंत्री, उमाशंकर पेड़िवाल,रमण बोड़ा, अंकुर दगा ,बसंत लखोटिया, अनिल साबू, अमित मालपानी एवं समाज, मंदिर सदस्य और आसपास के सभी ने जन्माष्टमी का आनंद लिया |

Leave a Reply