मुंबई | अक्टूबर | 05, 2018 :: अदाकारा लारा दत्ता ने हाल ही में मुंबई में सस्मीरा एन्चांटे के सहयोग से आयोजित पेज 3 फैशन अवार्ड बांटे। फैशन, ज्वैलरी, लाइफस्टाइल, एसेसरी डिजाइनिंग आदि के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के मकसद से ऑल अबाउट टेलेंट ने इस अवसर पर एक फैशन शो का आयोजहन भी किया। इस इवेंट में स्थापित डिजाइनरों के साथ-साथ उभरते हुए डिजाइनरों को भी अपना टेलेंट दिखाने का मौका दिया गया जिनमें से आरफि लांबा, वैशाली शदांगुले, तसनीम मर्चेंट, झेलम दलवी, रेशमा मर्चेंट जैसे डिजाइनरों की प्रतिष्ठित जूरी ने विजेताओं का चुनाव किया। इस शो में मिस यूनिवर्स रह चुकीं अभिनेत्री लारा दत्ता न सिर्फ विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद थीं बल्कि वह गुजरात की मशहूर डिजाइनर मानुनी व्यास के साथ शो-स्टाॅपर के रूप में रैंप पर भी उतरीं। साथ ही उन्होंने 25 अलग-अलग प्रकार के अवार्ड भी बांटे। सस्मीरा के छात्रों ने अपने कलैक्शन को ‘स्टोरीज रीटोल्ड’ का नाम दिया। ऑल अबाउट टेलेंट के गीना दोसांझ और असीम सिंह ने कहा कि पेज 3 अवार्ड्स का चैथा संस्करण है और हमें खुशी है कि हम लगातार कामयाबी पाते हुए नए लोगों को न सिर्फ एक बेहतर मंच बल्कि आगे बढ़ने के मौके भी दे पा रहे हैं।
Related Articles
75 करोड़ सूर्य नमस्कार कर करेंगे राष्ट्र वन्दना : आर्य प्रह्लाद भगत
रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 28, 2021 :: राष्ट्र वंदना को लेकर भारत के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 करोड़ सूर्यनमस्कार का संकल्प योग गुरु स्वामी रामदेव जी के पावन निर्देशन में आरंभ हो चुका है । योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक आर्य प्रह्लाद भगत ने बताया , […]
आर्मी स्कूल रांची में कारगिल विजय दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता
राची, झारखण्ड | जुलाई 26, 2024 :: आर्मी पब्लिक स्कूल रांची में 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय सेना के साहसिक योगदान और देश की सेवा में किए गए बलिदानों के प्रति जागरूक करना था। प्रतियोगिता में स्कूल […]
तीन दिवसीय झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2022 : दुसरा दिन
रांची, झारखण्ड | जून | 04, 2022 :: स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा राँची स्थिति ताना भगत स्टेडियम ,होटवार ,राँची,झारखंड में 3 दिवसीय झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन में आज विभिन्न वर्गो की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें मेडल प्राप्त करने वाले कराटे कार एवं टीम इस प्रकार है टीम काता-पुरुष […]