रांची, झारखण्ड । जनवरी | 30, 2018 :: राँची विश्वविद्यालय के पी.जी. दर्शनशास्त्र विभाग के सत्र 2015-2017 की फाइनल परीक्षा में डिस्टिंक्शन के साथ 81.63 प्रतिशत अंक लाकर दिव्यानी दर्शनशास्त्र की युनिवर्सिटी टाॅपर बनी। दिव्यानी स्नातक की परीक्षा में भी मारवाड़ी काॅलेज से फिलाॅस्फी की टाॅपर रह चुकी हैं।
दिव्यानी अपनी पढ़ाई के लिए अपने विभागीय शिक्षकों के अतिरिक्त अपने माता-पिता, बहन-बहनोई को श्रेय देती हैं। इन्हीं लोगों ने दिव्यानी को पढ़ाई के लिये प्रेरित किया। दिव्यानी के पिता श्रीकांत झारखंड हाई कोर्ट में असिस्टेंट रजिस्ट्रार और माता संध्या सिन्हा भी झारखंड हाई कोर्ट में ही सहायक के पद पर कार्यरत हैं।
दिव्यानी एयर होस्टेस का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। उसे पुस्तकें पढ़ना और कूकिंग का बहुत ही शौक है। वह तरह तरह के डिश भी तैयार कर लेती है।
उसका लक्ष्य है काॅलेज टीचर बनना इसलिये अभी से वह इसके लिए तैयारी में जुट गई है।
Report by Jagdish Singh