राँची । अगस्त | 01, 2018 :: आज डी.ए.वी. नंदराज पब्लिक स्कूल , बरियातु में सीनियर बच्चों ने अपने-अपने हाउस के झंडे को लेकर शपथ लिया कि विद्यालय में अनुशासन बनाए रखेगें और सभी बच्चों को अनुशासित रखने की भरपूर कोशिश करेगें। इस अवसर पर चारों हाउस (श्रद्धानंद , विवेकानंद , ओरविन्दो एवं दयानंद) कैप्टन उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने सभी को कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
यह जानकारी विद्यालय के मिडिया प्रभारी अतुल कुमार कर्ण ने दी।
हाउस कैप्टन
श्रद्धानंद रिशू कुमार झा स्वेता कुमारी
विवेकानंद गौरव कुमार मुक्ति प्रकाश
ओरविन्दो सुब्रोतो चक्रवती आयूषि भद्रा
दयानंद देव बालाजी ज्योति कुमारी