Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

एक दिवस्य एकल युवा रांची “एकल कार्निवाल” का सफल आयोजन सम्पन

एकल युवा द्वारा एकल कार्निवल 2022 का आयोजन स्वर्ण भूमि में आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम मे फीफा फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखण्ड का नाम रोशन करने वाले खिलाडी के परिजन और कोच आनंद गोप मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे | विशिष्ट अतिथि राज्यसभा संसद, माननीय श्री महेश पोद्दार जी थे । इस अवसर पर  महेश पोद्दार ने खिलाडियों के परिवार को सम्मानित किया और उनकी मदद में दोनों खिलाडी सुनीता किमारी एवं रीतू लिंडा के परिवार को बीस हज़ार रुपये और कोच आनन्द गोप को दस हज़ार का सहयोग राशि प्रदान किया गया ।

एकल युवा के इस कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रदर्शनी लगाई गई । कार्निवल में रांची की जनता ने मिट्टी के बर्तन बनाने का अद्भुत अनुभव किया, और बच्चों ने मैजिक शो का लुत्फ उठाया । प्रदर्शनी के बाद ८ बजे से लाइव म्यूजिक का आयोजन किया गया जिसमे हिमाचल प्रदेश से आये कलाकार, ओशो शक्ति ने लाइव संगीत का प्रतुती दिया ।

इस अवसर पर एकल परिवार रांची के अभिभावक श्री सतीश तुलस्यान, वनबंधु परिषद् के अध्यक्ष श्री रमेश धरणीधरका, सचिव श्री जयदीप मोदी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे । एकल युवा रांची के कार्निवल आयोजन समिति में एकल युवा रांची के संरक्षक उत्सव पराशर, अध्यक्ष विशेष केडिया , सचिव शीतल जैन, उपाध्यक्ष रथिन वर्मा, कोषाध्यक्ष अर्पित रूंगटा, प्रतीक जैन, प्रिया पोद्दार, स्नेहा नारसरिया, गगन बगाड़िया, जयतेग सिंह, पुजा बगाड़िया, सागर अग्रवाल, अमित बजाज, अमन जैन, काव्य साहू, निपुण जैन एवं अन्य सदस्य शामिल रहें। कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया|

इस कार्यक्रम के सभी प्रायोजक को सम्मानित किया गया । एकल कार्निवाल के इस आयोजन के शीर्षक प्रायोजक बासुदेब ऑटो लिमिटेड रहें । स्थल प्रायोजक स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल एवं इवेंट प्रायोजक फाइन इवेंट्स रहें| कार्यक्रम के प्रयोजनक IDFC बैंक , सीताराम ज्वेलर्स, तुलस्यान ज्वेलर्स, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, पिंक पेब्बेल्स, मिनी पंजाब, हंगर गार्डन , झारखण्ड रिपोर्टर्स एवं राष्ट्रीय नविन मेल रहें ।

 

Leave a Reply