Breaking News

अल्पसंख्यकों को नियुक्ति-नियोजन समेत बोर्ड-निगम में मिले स्थान,करम पर्व पर राज्यवासियों को बधाई : आरक्षण मंच

रांची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 16, 2021 :: झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मुजफ्फर हुसैन ने कहा है कि राज्य सरकार ओबीसी को 27 एवं एससी को 15 फीसदी आरक्षण देने के साथ साथ राज्य के अल्पसंख्यकों के लिए भी विकास का मार्ग प्रशस्त करे। अल्पसंख्यकों को जेपीएससी नियुक्ति समेत राज्य के विभिन्न नियुक्तियों (निजी एवं सरकारी) में प्राथमिकता दी जाये। रिक्त बोर्ड-निगम एवं आयोग में अल्पसंख्यकों का स्थान सुनिश्चित किया जाये। उन्हें शिक्षा समेत अल्पसंख्यक योजनाओं का लाभ मिले। सरकार इस ओर ध्यान दे कि अल्पसंख्यकों के अधिकार और सुविधायें सुरक्षित रहे।
डॉ हुसैन ने कहा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश यादव एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री आबिद अली ने सयुंक्त रूप से करम पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। द्वय पदधारियों ने कहा प्रकृति पर्व करम देश भर में निवसित आदिवासी समुदाय के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत पर्व है। यह प्रकृति संरक्षण, पारंपरिक रीति-रिवाज एवं आदर्श का अद्भुत संगम का त्योहार है। हमें खुशी है कि हम उस राज्य के निवासी हैं जहां यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है।

Leave a Reply