राची, झारखण्ड | मार्च | 04, 2025 ::
मारवाड़ी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई 2 द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भाषण, पोस्टर, निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया गया। जिसमें एमसीए विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर दीप्ति प्रसाद एवं अस्सिटेंट प्रोफेसर अनुभूति श्रीवास्तव ने छात्रों के प्रदर्शन को जज कर प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन दिया। जिसमें विभिन्न छात्रों के द्वारा भाषण में कैसे अगर एक लड़की चाहे तो वह कुछ भी कर सकती है चाहे वह चांद पर जा रही हो चाहे वह धरती पर रहकर देश को आगे बढ़ा रही हो। ऐसे कई विचारों को प्रकट कर कार्यक्रम प्रारंभ किया एवं सभी ने पोस्टर का निर्माण कर लोगो को जागरूक करने का काम किया। जिसके द्वारा उन्होंने बताया कि “नारी के तप त्याग से कब तक तुम मुंह को फेरोगे, नारी का अपमान कब तक तुम मौन होकर देखोगे।”
“क्या कभी आवाज उठेगी एक समान अधिकारों की, क्या कभी लड़ाई थमेगी जीवन से जीवन के विचारों की। ”
“नारी की करुणामई छाती को पहचानिए और नारी को शतक बनाने में जुट जाएं क्योंकि इसी से आपका उधर होगा।
भाषण कार्यक्रम में
प्रथम स्थान- दीपिका राज,
द्वितीय स्थान-दीप अंशु
तृतीय स्थान- पूर्णिया गुप्ता
निबंध कार्यक्रम में
प्रथम स्थान- ममता कुमारी
द्वितीय स्थान- ज़िया क़यूमर
तृतीय स्थान-सुहानी कुमारी
पोस्टर व चित्रकला प्रतियोगी
प्रथम स्थान- सूरज कुमार चौधरी,
द्वितीय स्थान- रिशु कुमार ,
तृतीय स्थान- नीतीश कुमार।
सभी विजेता 6 मार्च रांची यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम में सम्मिलित हो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन इकाई 2 के राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती ने किया। एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक नीतीश पाठक,उदय शंकर प्रजापति,अनुराग कृष्ण ,कनक साक्षी,कनिष्क कुमार, विश्वजीत आनंद, सचिन, पूर्णिमा गुप्ता, आकृति कुमारी अपना महावत्वपूर्ण योगदान दिया।