राँची, झारखण्ड | अक्टूबर | 11, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा सत्संग सभा के मनीष मिढ़ा को झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमिटी का संयुक्त सचिव बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है.
इसको लेकर आज सुबह 10 बजे गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई जिसमें सभी सदस्यों ने मनीष मिढ़ा को संयुक्त सचिव बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी एवं गुरु घर की सेवा से इसी तरह जुड़े रहने के लिए शुभकामनाएँ दी.
धन्यवाद ज्ञापन चरणजीत मुंजाल ने किया.बैठक में जयराम दास मिढ़ा, सुंदर दास मिढ़ा, द्वारका दास मुंजाल, रामकृष्ण मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा, लेखराज अरोड़ा, अमरजीत गिरधर, अशोक गेरा, नरेश पपनेजा, मोहन लाल अरोड़ा, गुलशन मिढ़ा, प्रेम मिढ़ा, प्रेम सुखीजा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, रमेश गिरधर, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, रमेश तेहरी, हरजीत बेदी, सुभाष मिढ़ा, हरजीत मक्कड़, जितेंद्र मुंजाल, अजय धमीजा, नीरज गखड़, महेंद्र अरोड़ा समेत अन्य मौजूद थे.