Breaking News Latest News झारखण्ड

बीमारी की सही पहचान व सटीक इलाज के लिए लोकप्रिय मेदांता हाॅस्पिटल, रांची के 10 वर्ष पूरे

राची, झारखण्ड  | जून |  10, 2025 ::

बीमारियों की सही पहचान (डायग्नोसिस) और उसके सटीक इलाज के लिए झारखण्ड में लोकप्रिय मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हाॅस्पिटल, रांची अपनी स्थापना की दसवीं साल गिरह मना रहा है। झारखण्ड में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रहा यह हाॅस्पिटल कई मामलों में असाधारण इलाज भी उपलब्ध करा चुका है। NABH (नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फाॅर हाॅस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स) से मान्यता प्राप्त इस हाॅस्पिटल की स्थापना लोगों को वहनीय और सुलभ रूप से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गयी थी।मेदांता हॉस्पिटल रांची बेहतरीन स्वास्थ्य सेवायें किफायती दर पे उपलब्ध कराता आ रहा है ।

मेदांता के साथ भरोसे के दस साल वाले अपने स्लोग्न में हाॅस्पिटल ने कहा है कि हमने आपके विश्वास और सहयोग से स्वास्थ्य सेवा के 10 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे किये और यह सफर अभी जारी है। कई जिंदगियों में उम्मीद और मुस्कान लौटाना बाकी है। हमें विश्वास है कि आपके साथ से हम आगे भी बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराते रहेंगे। अनुभवी विशेषज्ञों, आत्याधुनिक तकनीक और विश्वनीय देखभाल के साथ उत्कृष्टता की पहचान के आधार पर हमने बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी हैं।

हाॅस्पिटल के डायरेक्टर श्री विश्वजीत कुमार ने कहा कि आने वाले समय में भी हम उच्च से उच्च सेवाएं और नयी विशेषज्ञता उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध हैं। यहां पर कार्डियोलाॅजी, नेफ्रोलाॅजी, यूरोलाॅजी, न्यूरोलाॅजी, गैस्ट्रोएन्टरोलाॅजी, एक से बढ़कर एक मामले हुये हैं जिसमें असाधारण इलाज कर मरीजों को बीमारी से मुक्ति दिलायी गयी।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply