Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

लायंस कैपिटल का पदस्थापना सामरोह 29 जुलाई को

राची, झारखण्ड | जुलाई | 22, 2023 ::

लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल की सत्र 23-24 की द्वितीय डायरेक्टर की बैठक गोपाल काम्प्लेक्स मे सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता लायंस सैलेश अग्रवाल ने की।
बैठक मे उपस्थित बोर्ड के सदस्यों ने नए सत्र के पदस्थापना सामरोह करने पर चर्च के साथ आगामी 29 जुलाई 23 दिन शनिवार संध्या 6:30 चैम्बर भवन अपोजिट होटल रेडिशन ब्लू मे पदस्थापना सामरोह करने का निर्णय लिया गया है।
लायंस कैपिटल की सचिव आस्था किरण ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस के जिलापाल कमल जैन होंगे।
इसके अलावा
प्रथम जिलापाल सीमा वाजपेयी,
द्वितीय ज़िलापाल संजय कुमार और
राहुल वर्मा व राँची मे अलग अलग क्लब के अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष शामिल होंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब के सदस्यों को अलग अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।
पदस्थापना सामरोह मे लायंस कैपिटल क्लब के अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष अमित शर्मा सहित नई टीम शपथ ग्रहण करेंगे।
लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल की ओर से सरकारी स्कूल के बच्चो,राँची के आसपास गाँवों मे और ज़रूरतमंदों के बीच 1100 छाता बाटने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा बरसात मे होने वाली बीमारियों से बचने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव मे लायंस कैपिटल के अध्यक्ष सैलेश अग्रवाल ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है और आप सभी लायंस मित्रों से अनुरोध है कि कार्यक्रम मे भाग ले और इस कार्यक्रम का आनंद उठाएं।
उन्होंने ने बताया की लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल किसी भी सार्वजनिक पहल और सामुदायिक सेवा में सहायता प्रदान करने में हमेशा अग्रणी रहा है।उपरोक्त जानकारी लायंस कैपिटल की मीडिया प्रभारी राधा ड्रोलिया ने दी।

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मे जोन चेयरपर्सन प्रमोद श्रीवास्तव,पंकज मिढ़ा, उपाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, दीपक लोहिया कोषाध्यक्ष अमित शर्मा व गोपाल अग्रवाल,पंकज पियूष श्रीवास्तव व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply