रांची, झारखण्ड | अक्तूबर | 02, 2021 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 2 अगस्त 2021 को आश्विन कृष्ण की इन्द्रा एकादशी उत्सव अत्यन्त श्रद्धा एवं भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया । प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर कर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर लाल गुलाब , रजनीगन्धा , बेला , चमेली व तुलसी दल की मालाओं से श्री श्याम प्रभु का मनभावन श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान शिव परिवार एवं बजरंगबली का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया ।
रात्रि 9:30 बजे श्री श्याम प्रभु की जयकारों के बीच पावन ज्योत प्रज्वलित की गई । भक्तगण कतारबर्ध हो श्रद्धा पूर्वक ज्योति में आहुति प्रदान कर रहे थे ।
हमे जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया
जरा सी नज़र उठा कर देख आज सिणगार बसन्ती है
माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही
श्याम को रिझायेंगे दिल का हाल सुनायेंगे आदि मधुर भजनों की लय पर भक्तगण झूमते रहे । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा – केसरिया दूध एवं मगही पान का भोग अर्पित किया गया । इस कार्यक्रम में रमेश सारस्वत , ओम जोशी , चन्द्र प्रकाश बागला , सुदर्शन चितलांगिया , विवेक ढाँढनीयाँ , नितेश केजरीवाल , मनोज सिंघानिया , नितेश लाखोटिया , राकेश सारस्वत , जितेश अग्रवाल उपस्थित थे ।