Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस लाइफस्टाइल

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर 28 से 8 मई तक मोरहाबादी मैदान में

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 18, 2023 :: रांचीवासियों की मांग पर 28 अप्रैल से 8 मई तक मोरहाबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
फेयर का आयोजन झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
शहरवासी दोपहर 1 बजे से रात्रि 9 बजे तक फेयर का आनंद ले सकते हैं।
इंट्री फी के तौर पर न्यूनतम शुल्क 20 रू0 रखा गया है।
ट्रेड फेयर की तैयारियों पर चर्चा के लिए आज चैंबर भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी, जिसमें चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में अंतिम बार इस फेयर का आयोजन किया गया था।
कोविड महामारी के कारण तीन वर्षो तक इस फेयर का आयोजन संभव नहीं हो सका है।
इस बार वृहद् स्तर पर इस ट्रेड फेयर का आयोजन किया जायेगा जिसमें राज्य के सभी जिलों के व्यापारियों व उद्यमियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
फेयर में स्टॉल लगाने और स्पॉसरशीप के ईच्छुक व्यापारी व उद्यमी ट्रेड फेयर कमिटी से संपर्क कर सकते हैं।
चैंबर सदस्यों को स्टॉल लगाने में आकर्षक छूट भी दी जायेगी।

ट्रेड फेयर कमिटी के चेयरमेन विक्रम चौधरी और गौरव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि थाइलैंड, अफगानिस्तान, टर्की, इजिप्ट, भूटान, ईरान समेत 9 देशों और 15 राज्यों के यूनिक प्रोडक्ट का प्रदर्शन इस फूली एयरकंडीशन हैंगर में देखने को मिलेगा।
फेयर में झारखण्ड सरकार के साथ ही कई अन्य राज्यों के सरकारी विभागों के स्टॉल भी लगाये जा रहे हैं।
जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के अमिताभ घोष ने बताया कि फेयर में कुल
350 स्टॉल,
8 बिजनेस हैंगर,
1 फूड कोर्ट
रहेगा।
3×2 के स्टॉल की कीमत 60 हजार तथा 3×3 स्टॉल की कीमत 90 हजार रू0 निर्धारित की गई है।
फेयर में लोगों के इंटरटेनमेंट के साथ ही बच्चों के लिए फन एक्टिविटी जैसे कार्यक्रमों पर भी विचार किया जा रहा है।
फेयर में होम एंड डेकोर, फाइनेंस, फर्नीचर एण्ड इंटिरियर, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, हैंडीक्राफ्ट्स एण्ड हैंडलूम के 1 लाख से अधिक यूनिक प्रोडक्ट प्रदर्शित किये जायेंगे।

प्रवक्ता ज्योति कुमारी ने कहा कि व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस फेयर का आयोजन महत्वपूर्ण होगा।
साथ ही उन्होंने इस फेयर में अधिकाधिक संख्या में व्यापारियों व उद्यमियों को शामिल होने की अपील की।
प्रेस वार्ता में चैंबर उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, सदस्य संतोष अग्रवाल, राजीव चौधरी के अलावा जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के अमिताभ घोष, अंचित्य गोराई, तपन घोष समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply