Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

लोहरदगा :: चंद्रवंशी समाज हमेशा बुराइयों से लड़ा है: धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा, झारखण्ड | अक्टूबर | 01, 2023 ::

अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा क़ी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक- सह- सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को थाना टोली में स्थित राय साहब बलदेव साहू- शिव प्रसाद साहू स्मृति भवन -धर्मशाला में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का उदघाटन राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू द्वारा किया गया। इस मौके पर रास सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि चंद्रवंशी समाज सदा ही बुराइयों से लड़ा है। सत्य का साथ दिया है। सामाजिक सौहार्द बनाने में चंद्रवंशी समाज क़ी भूमिका सकारात्मक रही है। चंद्रवंशी समाज के उत्थान के लिए सहयोग के रूप में अपने सांसद मद से विवाह भवन बनाने क़ी घोषणा की है।
चंद्रवंशी समाज क़ी राष्ट्रीय कार्यक्रम में लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि चंद्रवंशी समाज देश के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट जरासंघ महाराज के वंसज है, जो हमेशा निडरता और साहसिक कार्यों के लिए प्रसिद्धि रहे हैं। विपरीत स्थिति की वजह से वह आज अति पिछड़े वाली स्थिति में हैं। उनकी हक़मारी क़ी जा रही है। मैं चंद्रवंशी समाज के साथ हूं। उनकी हक़मारी के विरुद्ध लड़ाई में साथ हूं।
चंद्रवंशी समाज के उत्थान और कल्याण के लिए अपने संसदीय कोष से धर्मशाला निर्माण क़ी घोषणा करता हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार आज़ाद ने कहा क़ी चंद्रवंशी समाज क़ी घोर उपेक्षा की जाती रही है, लेकिन अब चंद्रवंशी समाज जागरूक हो गया है और अब भिक्षा नहीं रण होगा। चंद्रवंशियों के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं किया जायेगा |
इस अवसर पर झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा क़ी झारखण्ड के चंद्रवंशी समाज को हासिये में डालने का प्रयास निंदनीय है, सीएनटी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर झारखण्ड सरकार को विचार करना चाहिए। जो आदिवासी समाज को सीएनटी का लाभ दिया गया है।यहलाभ पूर्णतः चंद्रवंशी समाज को भी मिलना चाहिए। कई जिलों में चंद्रवंशी समाज का आरक्षण समाप्त किया गया है, यह निंदनीय है इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी।
झारखण्ड महिला अध्यक्ष रेखा वर्मा ने कहा क़ी महिलाओं क़ी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने क़ी आवश्यकता है, शिक्षित समाज ही विकास क़ी नींव बनाती है। निश्चय वर्मा ने कहा कि समाज के युवाओं को आगे आने की जरूरत है, उनका सहयोग समाज के पिछड़ेपन को दूर करने शिक्षित बनाने में सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से लोहरदगा जिला कमेटी का विस्तार किया गया। छह महीनों के भीतर वोटिंग द्वारा चुनाव कराने का निर्देश दिया गया। लोहरदगा अध्यक्ष के रूप में दुबराज वर्मा, जिला महामंत्री रितेश वर्मा उर्फ़ कुणाल वर्मा तथा वरीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ राम को बनाया गया है |
इस अवसर पर डॉ आकाश वर्मा, रोहिणी वर्मा, क्षितिज वर्मा, अरविन्द वर्मा, अंकुर वर्मा, आंचल वर्मा, अनुराधा वर्मा, संजना वर्मा, को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। अवनी वर्मा, अमित वर्मा और किशोर वर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय और माया देवी को सिलाई प्रशिक्षक के सराहनीय कार्य करने पर देकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन राजकुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कमिटी के सुरेंद वर्मा, सुरेश सिंह, प्रियरंजन उर्फ़ डिम्पल, अनूप कुमार, ओह्म प्रकाश सिंह, परसु राम, जितेंद्र उर्फ़ गुड्डू चंद्रवंशी, उदय चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, सुरेश चंद्र वर्मा, दिलीप वर्मा, बिनोद वर्मा, रमेश वर्मा, राजेंद्र सिंह उर्फ़ रंजू, रिंकू वर्मा, जगन्नाथ राम, रितेश चंद्रवंशी, मनोज वर्मा, रेखा वर्मा, किरण वर्मा,अनीता वर्मा, अजय वर्मा, हर्षित वर्मा, शकुंतला वर्मा, ह्रितिक वर्मा, नीलम वर्मा, उषा कुमारी, रतन वर्मा, मौसमी वर्मा,पुतुल वर्मा, मनोज वर्मा, रीना देवी, राजू वर्मा, शांटू वर्मा, पूजा वर्मा, मृत्युंजय वर्मा, नितिन वर्मा, संजय वर्मा, दीपक वर्मा, रवि वर्मा, गोपाल राम वर्मा, कमल किशोर वर्मा, प्रमोद वर्मा, उषा देवी, किशोर वर्मा, रितेश वर्मा, पूजा वर्मा, मनीषा देवी, मिथलेश वर्मा, सीता देवी, मोनिका कुमारी, आशीष वर्मा, संजय वर्मा, आदि सैकड़ो चंद्रवंशी समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे ।

Leave a Reply