Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

बोकारो :: दो दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय जुनियर अंडर 18 एवम 20 बालक,बालिका एथलेटिक्स चैंपियनशिप का विधिवत् उद्घाटन

बोकारो, झारखण्ड | जुलाई | 15, 2023 :: दो दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय जुनियर अंडर 18 एवम 20 बालक,बालिका एथलेटिक्स चैंपियनशिप का विधिवत् उद्घाटन मुख्य अतिथि चंदनक्यारी विधायक अमर कुमार बाउरी एवम विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी चास,बोकारो दिलीप सिंह शेखावत (भा.प्र.से.), एन.जी.ओ.सी निदेशक आदित्य जौहरी , झारखंड एथलेटिक्स संघ के महासचिव सी. डी. सिंह,
,सुनीता सिंह,बी.डी.ओ अजय कुमार वर्मा,अंचल अधिकारी रामा रविदास,डी.एस.ओ.बोकारो मार्कस हेंब्रम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कुल 20 जिलों से भाग ले रहे खिलाड़ी उपस्थित रहे।
वहीं वर्ल्ड युथ तीरंदाजी कांस्य पदक विजेता गोल्डी मिश्रा,अंतर्राष्ट्रीय एथलीट फ्लोरेश बारला , आशा किरण बारला को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

* पहले दिन के परिणाम

* बालिका 18 वर्ष
शॉटपुट
I -खुशबू कुमारी- जामताड़ा-8.05 मीटर
II-सीमा कुमारी – रामगढ़-7.54 मी.
III -खुशबू कुमारी -रामगढ़-7.49 मी.

* बालिका 20 वर्ष
डिस्कस थ्रो
I – सुमीना उरांव-गुमला-32.27 मीटर
II-सीमरन कुमारी – कोडरमा-27.40 मी.
III – नेहा कुमारी पलामू-18.70 मी.

* बालक 20 वर्ष
1500 मी.
I – राजन महतो-रांची-4:02.63 से.
II – रोहित कुमार महतो – धनबाद -4:08.53 से.
III – प्रदीप कुमार -हजारीबाग – 4:12.32 से.

* बालिका 18 वर्ष
1500 मी.
I – आशा कुमारी-रांची-5:03.47 से.
II – नेहा कुमारी- हजारीबाग -5:19.43 से.
III – आरती कुमारी-जामताड़ा- 5:30.77 से.

* बालिका 20 वर्ष
1500 मी.
I-संघमित्रा-गिरिडीह-4:48.55 से.
II – प्रमिला तिग्गा-रांची -5:21.49 से.
III काजल कुमारी-जामताड़ा- 5:29.63 से.

* बालक 18 वर्ष
1500 मी.
I- सनराज कुमार-रामगढ़-4:12.07 से.
II – दीपक कुमार-हजारीबाग -4:15.20 से.
III – मनीष उरांव-गुमला- 4:23.02 से.

* बालक 20 वर्ष
जेवलिन थ्रो
I- शिवम कुमार – साहेबगंज -41.94 मी.
II – अमित कुमार-गिरीडीह -41.04 मी.
III – दिग्विजय महतो- बोकारो -38.41मी.

* बालिका 18 वर्ष
ऊंची कूद
I- स्नेहा कुमारी- बोकारो -1.40 मी.
II अंजली कुमारी-रांची -1.30 मी.
III – नीतू कुमारी- रामगढ़ -1.25मी.

* बालक 20 वर्ष
लंबी कूद
।- सकलेन खान- देवघर -6.32 मी.
II कुणाल-बोकारो -6.22 मी.
III – साहिल खान- देवघर -6.21मी.

* बालक 20 वर्ष
डिसकस
।- आर्सित सिंह- पूर्वी सिंह भूम-36.12 मी.
II.सुमित सिन्हा-पूर्वी सिंह भूम – 35.18 मी.
III – जयसेक कुमार सिंह-धनबाद – 32.72 मी.

* बालक 20 वर्ष
शॉटपुट
।- संदीप दत्ता- जामताड़ा-10.67 मी.
II.सचिन चौबे-धनबाद – 10.64 मी.
III – युव राज सिंह-पूर्वी सिंह भूम- 10.20 मी.

* बालक 20 वर्ष
110मीटर हर्डल्स
।- मनीष बेदिया-रामगढ़-14.95 से.
II.मनीष कुमार-धनबाद – 16.37से.
III – अब्दुल लतीफ-हजारीबाग- 17.97 से.

* बालिका 18 वर्ष
100मीटर हर्डल्स
।- सुजाना लकड़ा-रांची-16.20 से.
II.रितु कुमारी-बोकारो – 17.56से.
III – अंजली कुमारी-रांची- 18.97 से.

* बालिका 20 वर्ष
ऊंची कूद
।- वर्षा कुमारी-जामताड़ा-1.25 मी.
II.रिया कुमारी-धनबाद -1.20 मी.

* बालिका 20 वर्ष
लंबी कूद
।- मनप्रीत कौर-पूर्वीसिंहभूम-4.64मी.
II.सोफिया सुल्ताना- रांची – 4.50 मी.
III – खुशबू कुमारी-पूर्वी सिंहभूम-4.23 मी.

* बालक 20 वर्ष
400 मी. हर्डल्स
।- अमित कुमार – बोकारो-1.06.36 से.
II.कुणाल कुमार – पूर्वी सिंहभूम- 1.09.34 से.
III – सतीश कुमार- बोकारो -1:11.74 से.

* बालक 18 वर्ष
400 मी. हर्डल्स
।- अभिशेख टोप्पो-रांची -56.27 से.
II.रितेश कुमार – रामगढ़- 56.49 से.
III – किशन पाहन- रांची -58.27 से.

* बालिका 18 वर्ष
400 मी. हर्डल्स
।- शिवानी कुमारी – रांची-1.07.59 से.
II.सपना कुमारी-बोकारो – 1.10.40 से.
III- करिश्मा प्रसाद- धनबाद – 1:27.82 से.

* बालिका 20 वर्ष
400 मी. हर्डल्स
।- प्रीति प्रमाणिक-बोकारो -1.09.22 से.
II.सोनाली कुमारी-बोकारो –
1: 21.84 से.

* बालिका 20 वर्ष
शॉटपुट
।- सुमीना उरांव-गुमला -8.34 मी.
II.सानिया अफरोज-गिरीडीह -7.89 मी.
III.समीक्षा-गिरीडीह -5.94 मी.

आयोजन को सफल बनाने को लेकर बोकारो जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव आशू भाटिया, झारखंड एथलेटिक संघ के शशांक भूषण सिंह, गुमला एथलेटिक संघ के सचिव प्रभात रंजन तिवारी, सरायकेला सचिव सिकंदर महतो,खेल विभाग के प्रशिक्षक योगेश यादव, आलोक सिंह, नीरज रॉय , झारखंड एथलेटिक तकनीकी कनवेनर अनवर हुसैन, उद्घोषक फरीद खान, तकनीकि पदाधिकारी राकेश सिंह समेत 60 तकनीकी पदाधिकारी सहयोग प्रदान कर रहें हैं।

Leave a Reply