Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप संपन्न :: 22 स्वर्ण पदक के साथ झारखंड ओवरऑल चैंपियन

राची, झारखण्ड | मई | 15, 2023 :: सिकोकई कराटे डू इंटरनेशनल झारखंड के मेजबानी में एवं सिकोकई कराटे डू इंटरनेशनल इंडिया के तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया ओपन इन्विटेशनल कराटे चैंपियनशिप के दूसरे दिन झारखंड के खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन कर अपने पहले स्थान को बरकरार रख 22 स्वर्ण 30 रजत और 49 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
वहीं पांच स्वर्ण आठ रजत और आठ कांस्य पदक के साथ उड़ीसा की टीम दूसरे स्थान पर
तीसरे स्थान पर बंगाल और
चौथे स्थान पर एमपी
की टीम रही
अनुशासित टीम का खिताब बंगाल के टीम को मिला।

विजेता सभी खिलाड़ियों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शहदेव विशिष्ट अतिथि कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के महासचिव शिहान संजीव जांगरा ने पदक पहनाकर सम्मानित किया l

महासचिव शिहान संजीव जांगरा ने भविष्य में अन्य बड़े प्रतियोगिताओं के झारखंड में आयोजन किए जाने के बाद कहीं।
मुख्य अतिथि अजय नाथ शहदेव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से राज्य के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है।
साथ ही उन्हें आगे बड़े स्तर के प्रतियोगिताओं में खेलने के तैयारी करने में आसानी होती है।
प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक सह राज्य प्रतिनिधि प्रिंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन की मेजबानी झारखंड में मिलना बहुत बड़ी बात है।
इससे राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा ।
साथ ही महासचिव का झारखंड में आना हम सभी कराटे खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल खिलाड़ियों को आगामी 17 और 18 जून को दिल्ली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिहान रंजीत केसरी, संजय प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, राजन सोनकर साधन चंद्र लोहरा, मोहम्मद इस्लाम, संजय मिश्रा, जयंत करमाकर , विश्वजीत बारीक, श्रीकांत बारीक काबुली पटनायक सुशांत बारिक, अनिल किस्पोट्टा मोहिनी, रितिका टोप्पो, राकेश तिर्की, राम कृष्णा मुर्मू आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
झारखंड स्वर्ण पदक विजेता इस प्रकार है–

मयंक कुमार दास ,शिवम कुमार गुप्ता ,
जोशीना तुबिद, रौशनी उरांव,दीपशिखा तिग्गा, रिमझिम अग्रवाल,अंशु मिश्रा,अरिक अनमोल टुडू,सैनी सिमोना टोप्पो,परी कुमारी,आर्यमान जैन, लक्ष्मी कुमारी,अमन ट्यू, आद्रिका बनर्जी, अक्षज जायसवाल,हिमांशु लकड़ा, सुप्रिया कुमारी, समीक्षा गुप्ता, नैना कुमारी गुप्ता,सोनाली कुमारी संदीप कुमार पासवान, और आयुषी गुप्ता शामिल हैं

Leave a Reply