Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

राज्य संग्रहालय में तीन दिवसीय चित्रकला शिविर “धरोहर 2021” का शुभारम्भ

रांची, झारखण्ड | जनवरी   | 28, 2021 ::  राज्य संग्रहालय रांची, सांस्कृतिक निदेशालय, झारखण्ड सरकार एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला शिविर धरोहर 2021 का शुभारम्भ आज होटवार स्तिथ राज्य संग्रहालय हुआ |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांकृतिक सहायक निदेशक, झारखण्ड सरकार, श्री विजय पासवान ने दीप प्रज्वलन कर किया | धरोहर 2021 का आयोजन दिनांक 28  से 30 जनवरी 2021 तक किया जा रहा है ।

इस अवसर पर श्री पासवान ने कहा की इस तरह के शिविर से संस्कृति और कला को एक पीढ़ी से दुसरे पीढ़ी को प्रदान करने का मंच मिलता है | कलाकारों को प्रोत्साहित करना उनके कार्यों को मंच देना सांकृतिक निदेशालय हमेशा से करती आ रही है और करती रहेगी |

इस अवसर पर संग्रहालय अध्यक्ष डॉ मोहमद सफ्रुद्दीन ने बताया की इस कार्यशाला में राज्य भर के प्रतिष्ठित चित्रकार अपनी कुची से झारखण्ड राज्य के समृद्ध संस्कृति को अपने कैनवास पर उकेरेंगे |
साथ ही साथ कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के युवा चित्रकारों और छात्रों के द्वारा बने गयी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगायी गयी है |
इस कार्यशाला में झारखण्ड के चित्रकार आचार्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, धनंजय कुमार, जाकिर शाह, सजित मिंज, राकेश कुमार एवं दयाल साव भाग लेंगे |

Leave a Reply