दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 19 दिसम्बर 2017, दिन मंगलवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

रांची, झारखण्ड । दिसम्बर | 19, 2017 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 19 दिसम्बर 2017, दिन मंगलवार

दैनिक राशिफल

मेष- पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी, संतान को कष्ट के योग बनते हैं, भाग्योन्न्ती के प्रबल अवसर हैं,
पत्नी का मंत्रणा लाभप्रद सिद्ध होगा, छाती में दर्द या कोई परेशानी प्रतीत होता दिखता है।

वृष- आयुष्य लाभ प्राप्त होगा, आकस्मिक धन प्राप्ति के योग हैं, आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनते हैं,
भाईयों के साथ झगडे झंझट के कारण परेशान रहेंगे, मकान जमीन के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा।

मिथुन- दाम्पत्य जीवन में प्रेम एवं सामंजस्य रहेगा, मनोबिनोदपूर्ण वातावरण रहेगा, धार्मिक कृत्य संपन्न होंगे,
रोजगार के क्ष्ेंत्र में उन्नती होगी, पर आगन्तुकों के कारण परेशानी रहेगी।

कर्क- शांती नीति से शत्रु शांत होंगे, शौक मौज के पीछे धन ब्यय होंगे, चोट चपेट से सावधान रहने की
आवश्यकता है, आध्यात्मिक उन्नती के प्रबल योग बनते हैं, भाईयों का परामर्श से सफलता मिलेगी।

सिंह- संतान को बिशेष उन्नती के अवसर हैं, लाभ एवं आय में बृद्धि होगी, भाग्योन्नती के प्रबल अवसर हैं,
नौकरी के क्षेत्र में बिशेष लाभ होने वाला है, कुमार्ग से धनागम के योग बनते हैं जो कि अनैतिक हैं।

कन्या- नये मकान जमीन के योग बनते हैं, पिता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, विवेक का उपयोग कर्म क्षेत्र में
लाभ प्रदान करेगा, अनावशयक खर्च के कारण परेशान रहेंगे, सिर में चोटादि से बचें।

तुला- भाईयों के सहयोग से सफलता मिल सकती है, धार्मिक कृत्य होंगे, भाईयों से मेल मिलाप बढेगा, प्रेम
प्रसंग में धोखे के योग जान पडते हैं, नौकरी के क्षेत्र में परेशानी आ सकती है।

बृषिचक- आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनते हैं, पैत्रिक संपती का लाभ मिलेगा, प्रिय मिलन से मन हर्षित
होगा, बिद्योपार्जन के क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पडेगा, धार्मिक कार्य में बाधा होगी।

धनु- मन चैतन्य रहेगा, दैनिक ब्यापार में लाभ प्राप्त होगा, मन चैतन्य रहेगा, दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में हानी हाथ लगेगी, दुर्घटना के योग बनते हैं सावधान रहें, आध्यात्मिक उन्नती के अच्छे अवसर हैं।

मकर- बाहरी स्थानों से लाभ के अवसर हैं, बिमारी से छुटकारा मिलेगा, घर में तनावपूर्ण स्थिती रहेगी,
शत्रु से संधी के योग बनते हैं, पैत्रिक संपती के मार्ग में उन्नती प्राप्त होगा।

कुंभ- किये गये कार्य में बिशेष सफलता मिलेगी, अध्ययन के क्षेत्र में उन्नती होगी, रोजगार के क्षेत्र में बिशेष
लाभ मिलेगा, भाईयों से मनमुटाव होगा, योजना सफलीभूत होंगे, अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में लाभ
होगा।

मीन- नौकरी में पदोन्नती के अवसर हैं, माता के द्वारा लाभ प्राप्त होंगे, नये मकान जमीन के योग बनते हैं,
आपके यश प्रभाव के कारण शत्रु का तेज का क्षय होगा, मन में अवसाद का भाव रहेगा।

——————————————————- —————————————————————

तिथी – प्रतिपदा दिवा 01.19 पर्यन्त, उपरान्त द्वितिया
पक्ष – शुक्ल

मास – पौष

विक्रम संवत – 2074

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – मूल दि दिवा 09.29, उपरांत पूर्वाषाढ
दिशाशूल – उत्तर एंव वायब्य की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो गुड ग्रहण कर घर से निकलें,

राहूकाल – 03.00 से 04.30

चौघडिया मुहूर्त – चर — 09.07 से 10.27

लाभ — 10.27 से 11.46

अमृत — 11.46 से 01.05

शुभ — 02.24 से 03.44

जन्मदिन मंगलम- श् 1 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ सूर्य देव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- सरकारी पदाधिकारी, आभूषण,
अग्नि की सेवा, प्रशासन आदि।

शुभ दिन- रविवार, मंगलवार, सोमवार, गुरुवार।
शुभ रंग- लाल, सफेद, पीला, सुनहरा।
शुभ मंत्र- ॐ सूं सूर्याय नमः।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

 

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

http://edirectory.lenseye.co/business-directory/swami-divyanand-dr-sunil-burman/

Leave a Reply