Breaking News Latest News राष्ट्रीय

महाप्रज्ञ भवन का लोकार्पण, श्री अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली द्वारा

दिल्ली | सितम्बर | 01, 2020 :: अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के शताब्दी वर्ष को समर्पित “महाप्रज्ञ भवन “का नवनिर्माण ओसवाल समाज द्वारा दानवीरों के सहयोग से किया गया।इसके लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथी श्री रामनिवास जी गोयल स्पीकर दिल्ली विधानसभा व विजयादेवी विकास मालु तथा विशिष्ट अतिथी श्री महेन्द्र नाहटा,श्री तेजकरण सुराणा,श्री राजेन्द्र गिडिया व जीतमल जी चोरडिया थे।श्री केएल जैन पटावरी की अध्यक्षता में 31अगस्त प्रातः10.30 बजे यह कार्यक्रम बी-69, विवेक विहार,फेस -2 दिल्ली-95 में आयोजित हुआ।
*इसका वर्चुअल लोकार्पण , श्री अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली द्वारा किया गया तथा महाप्रज्ञ भवन की उपलब्धि पर समग्र -ओसवाल समाज को बधाईयां दी।*श्री बाबुलाल दुगड-अध्यक्ष ने सबका स्वागत , युवती मण्डल ने मंगलाचरण श्री राजेन्द्र सिंघी-मन्त्री ने आभार व संचालन श्री ओम डागा ने किया।मुख्य अतिथी श्री रामनिवास जी गोयल स्पीकर दिल्ली विधानसभा ने अपने भाषण मे विश्व संत महाप्रज्ञ के व्यापक व्यक्तित्व का स्मरण करते हुए आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शनों की यादों को साझा किया ।उन्होने आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष के शुभारम्भ की याद दिलाते हुए कहा की दिल्ली विधानसभा द्वारा परिसर में आयोजित प्रोग्रामो में यह एक नवीन प्रयोग था जो बहुत ही सफल रहा।इस अवसर पर अतिथियों ने वर्चुल रूप से तथा परिसर में उपस्तिथ श्री विजय राज सुराणा ,डॉ.कुसुम लुनिया व प्रीती बहन व प्रियंका दुगड ने अपने सामयिक विचारो व बधाइयों के साथ महाप्रज्ञ को श्रद्धा नमन किया।यंहा समारोह में सोशल डिस्टेन्सिंग व सेनेटाइजिंग का भी पालन किया गया-मुख्यट्रस्टी श्री राजेन्द्र बोरड जी ने बताया कि इसकी लाईब्रेरी हेतु अणुव्रत समिति दिल्ली ने महाप्रज्ञ साहित्य उपलब्ध करवाया है।Virtual program को ऑर्गेनाइज करने में श्री विनय लिंगा, मयंक दुगड़, मनीष एवं राकेश का संपूर्ण योगदान रहा।*

Leave a Reply