IIT Kharagpur
Latest News राष्ट्रीय

इस साल भी एंटरप्रेन्यरशिप सेल, अाई. अाई. टी खडगपुर लेकर अाया है अपनी बहुप्रसिद्ध बिज़नेस मॉडल प्रतियोगिता – एम्प्रेसरिओ  2018

IIT Kharagpur

खडगपुर । अगस्त | 12, 2017 :: इस साल भी एंटरप्रेन्यरशिप सेल, अाई. अाई. टी खडगपुर लेकर अाया है अपनी बहुप्रसिद्ध बिज़नेस मॉडल प्रतियोगिता – एम्प्रेसरिओ  ( Empresario ) 2018

इसमें पूरे भारत से युवा अपने बिज़नेस आइडियाज प्रेजेंट करेंगे जिन्हे इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट मेंटोरशिप मिलेगी, जिनकी मदत से स्टूडेंट्स को अपने आईडिया को बिज़नेस मॉडल मे तब्दील कर सकेंगे। कोई भी startup इस प्रतियोगिता का फायदा उठा सकते हैं। इस कम्पटीशन की कुल प्राइज मनी 25 लाख है, तथा फाइन लिस्ट को IBMC (जिसे स्टैनफोर्ड, हॉवर्डऔर ब्रिघम यूनिवर्सिटी को-होस्टकरेंगे) के सेमिफिनल्स मे भाग लेने का मौका मिलेगा, साथ मे भारत के प्रसिद्ध वेंचर कैपिटलिस्ट्स (VCs) के सामने अपना आईडिया प्रेजेंट करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा। यह प्रतयोगिता के रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके है,भाग लेने के लिए www.ecell-iitkgp.org/empresario पे रजिस्टर करें।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को TiE, NEN( नेशनल एंट्रेप्रेनेउर्शिप नेटवर्क ) जैसी संस्थाओं से मेंटरशिप और स्टार्टअपस र्विसेस जैसे लीगल एडवाइस, टैक्सेशन, फिनांशियल और टेक्निकलआस्पेक्ट्स, काम करने की जगह, इन्क्यूबेशन और HR से सपोर्ट प्राप्त होगा।

एम्पारेसियो के पिछले  विजेता थे: –

  • स्वजीन – स्वजीन अग्रणी व्यक्तिगत चिकित्सा द्वारा स्वास्थ्य देखभाल को बदल रहा है। यदि आप एक चिकित्सक या मरीज हैं, तो आप समय, पैसा और कीमती स्वास्थ्य के मामले में बेहद लाभकारी हैं!
  • जंच हेल्थकेयर – जंच, एक आवश्यक, आवश्यक या रोकथाम के आधार पर व्यक्तिगत, उच्च गुणवत्ता वाले निदान समाधान प्रदान करने का एक मिशन है
  • गेमस्कोप – यह आपको सिर्फ एक ऐप इंस्टॉल करके 100 से अधिक गेम चलाएं। यह उपयोगकर्ताओं को ऑफ़लाइन चलाने की अनुमति देने के लिए HTML5 का भी उपयोग करता है इसने हाल ही में 350,000 डॉलर का बीज धन उगाया।

 

 

 

Leave a Reply