बैंकों Bank
Latest News बिज़नेस राष्ट्रीय

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) झारखंड की 61वीं बैंठक

रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 10, 2017 :: राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) झारखंड की 61वीं बैंठक 10 नवंबर 2017 शुक्रवार को होटल रेडिशन ब्लू में संपन्न हुई। इस बैठक में एसएलबीसी के महाप्रबंधक प्रसाद जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुद्रा प्रोत्साहन अभियान में सभी बैंकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यह अभियान बैंकों के सहयोग से सफल रहा। बैंकिंग सेवा में झारखंड लगातार आगे बढ़ रहा है।  बैठक में मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस पर बैंकों का पुरा सहयोग मिलेगा। मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार योजना और स्वयं सहायता समूह के उपर सरकार फोकस कर रही है। मुद्रा योजना और स्टैंड अप इंडिया के तहत विभिन्न बैंकोें के द्वारा ऋण का वितरण होना है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखकर काम कर रही है। इसमें बैंकों का सहयोग चाहिए।

बैंकों Bank

 

डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने में बैंकों की भूमिका अहम है। बैंक बीसी के माध्यम से इसे बढ़ावा दे सकते हैं। बीसी नेटवर्क को मजबूत करें। राज्य में औद्योगिक निवेश का माहौल है। मीडियम और छोटे उद्योगों को ऋण दे। राज्य सरकार कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना चाह रही है। बैंक इसमें मदद करे। कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि केसीसी कार्ड को रुप कार्ड में बदले। इस कार्य में बैंक तेजी लाएं। शीड प्रोडक्शन, मिल्क प्रोडक्शन, मॉडल मार्केटिंग आदि से किसानों की आय दोगुना करने लक्ष्य है। बैंकों का इसमें सहयोग जरुरी है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। बैंक इस योजना को समय पर पुरा करने में सहयोग दे। समाज कल्याण विभााग के सचिव एमएस भाटिया ने कहा कि बैंक आधार सिडिंग के काम तेजी लाएं।   वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव मदनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, सुरक्षा योजना एवं अटल पेंशन योजना से लोगों को जोडे। इसके लिए प्रचार प्रसार करे। शिक्षा ऋण और कृषि ऋण में तेजी लाएं। झारखंड में बैंकों का कार्य बेहरत ढंग से हो रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू करने में बैंकों का सहयोग हमेशा मिल रहा है। आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक पैट्रिक बारला ने कहा कि पिछले तिमाही की तुलना मेें इस कार बैंकों ने बेहतर कार्य किया है। बैंक प्रधानमंत्री आवास योजा में तेजी लाएं। बैठक में नाबार्ड के सीजीएम एसके मंडल, योजना एवं वित्त विभाग के सचिव सत्येंद्र सिंह ने अपने विचार रखे। बैठक का संचालन अतुल भूषण ने किया। धन्यवाद ज्ञापन यूनियन आॅफ इंडिया के महाप्रबंधक जीआर पाडलकर ने दिया। बैठक में विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी, सरकारी विभागों के पदाधिकारी, एलडीएम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply