रांची, झारखण्ड | मार्च | 23, 2019 :: कला को समर्पित अखिल भारतीय सांस्कृतिक संगठन ‘संस्कार भारती’ के झारखंड प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष श्री उमेशचन्द्र मिश्र की ओर से आयोजित होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम आज दिनांक 24 मार्च दिन रविवार को मेन रोड ओवर ब्रिज के नीचे, बेतार केन्द्र के सभागार में रखा गया है।
होली स्नेह मिलन का यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष संस्कार भारती के कार्यकारी अध्यक्ष के रातू स्थित आवास में मनाया जाता रहा है किन्तु इस वर्ष राँची से रातू जाने वाली सड़क निर्माण के कारण आवागमन की असुविधा को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम राँची में ही आयोजित है।
इस कार्यक्रम में संस्कार भारती से जुड़े सभी कलाकार अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करने के साथ साथ एक दूसरे को गुलाल लगा कर भारतीय संस्कृति के अनुरूप भाईचारे और समाजिक सौहार्द का संदेश देते हैं। हम सभी एक हैं और वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से अनुप्राणित इस होली स्नेह मिलन समारोह में संगीत, नृत्य अभिनय आदि की प्रस्तुतियों से एक पारिवारिक आनंद की अनुभूति होती है, इसलिये इस कार्यक्रम में राँची के वरिष्ठतम कलाकार भी हिस्सा लेते हैं।