Breaking News Latest News झारखण्ड

206वी जयंती पर याद किए गए कार्ल मार्क्स

राची, झारखण्ड | मई | 05, 2024 ::

सीपीआई के राज्य कार्यालय के सभागार में कार्ल मार्क्स की 206वी जयंती पर उन्हें याद किया गया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।श्रद्धांजलि देने के बाद राज्य कार्यकारणी सह रांची जिला सचिव अजय सिंह ने कहा की वर्तमान समय में कार्ल मार्क्स की लिखी और कही बाते सत्य साबित हो रही है, पूंजीवादी व्यवस्था आम जनों का खून चूस रही है,वर्तमान की सरकार 80%आबादी की बात न कर चन्द पूंजीपतियों के हाथो की कठपुतली बनी हुई है।आवश्यक खाद्य और जरूरत मंद जो प्रतिदिन के इस्तेमाल में आती है ,जो कभी भी टैक्स के दायरे में नहीं आता था ,सरकार ने उन सभी चीजों पर टैक्स लगा दिया है जो सरासर कारपोट को फायदा देता है एक तरफ गरीबों पर टैक्स और पूंजीपतियों को टैक्स की छूट , देश में महंगाई,बेरोजगारी ,और संवैधानिक मूल्य खतरे में है ,इसलिए महान दार्शनिक कार्लमार्क्स ने वैज्ञानिक समाज की संरचना की बात की थी ।कार्ल मार्क्स के विचार आज भी प्रासंगिक है की दुनिया में हक और अधिकार की लड़ाई 10%बनाम 90%के बीच है इसलिए सभी को अपने हक और अधिकार बचाने की लड़ाई में आगे बढ़कर हिस्सा ले,और आम जन पक्षीय सरकार बनाए इस इस अवसर पर अधिवक्ता ज्यांत पांडेय,मनोज ठाकुर,राजेश यादव,अनिरूद्ध कुमार तौसीफ अंसारी,अमित सिन्हा,रवि पाठक, अजय सिंह,सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए

Leave a Reply