रांची , झारखण्ड | मार्च | 17, 2019 :: कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स डोरंडा में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l इस अवसर पर सभी छात्रों ने एक दूसरे को अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दी l सभी ने होली त्योहार को शादगी और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प किया l साथ ही साथ होली पर्व पे पानी की बर्बादी ना करने का संकल्प किया l इस कार्यक्रम मे कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स के शिक्षको ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया l कलाकृति के निदेशक, धनंजय कुमार ने कहा कि हमे होली पर्व पर अपने अंदर के बुराई का दहन करना चाहिए और प्रेम और भाई चारगी के साथ होली मनानी चाहिएl
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था की शिक्षिकाओं, आरती, कोमल, रूबी, शिखा, प्रिया, मनस्वी, शीतल, रिंकी, विकास, हर्ष, अनिकेत का अहम योगदान रहा l