Latest News झारखण्ड

मीरी-पीरी के मालिक सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब का मना प्रकाशोत्सव

रांची, झारखण्ड । जून  | 11, 2017 :: मीरी-पीरी के मालिक सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब का प्रकाशोत्सव गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड रांची में मनाया गया. गुरु हरगोबिंद सिंह का जन्म का 21 आषाढ़ (वदी 6) संवत 1652 को हुआ. इस अवसर पर कथा एवं कीर्तन का गायन हुआ और उपरांत श्रद्धालुओ ने गुरु का लंगर छका.

सिख धर्म के दस गुरुओं में से एक गुरु हरगोबिंद सिंह सिखों के छठे गुरु हैं. वे पांचवें गुरु अर्जुनदेव सिंह के बेटे थे. गुरु हरगोबिंद सिंह ने सिखों को अस्त्र-शस्त्र की श‍िक्षा लेने के लिए बहुत प्रेरित किया था. गुरु हरगोबिंद सिंह के पिता सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव और माता गंगा जी थी.

Leave a Reply