Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

इंडिया गठबंधन के रांची प्रत्याशी यशस्विनी सहाय का समर्थन करेगा एचईसी नागरिक संघ

राची, झारखण्ड | मई | 21, 2024 ::

एचईसी नागरिक संघ का महत्वपूर्ण बैठक धुर्वा में संपन्न हुआ ! बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव ने किया !
बैठक में चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि रांची लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार यशस्विनी सहाय को समर्थन दिया जाएगा !
विदित है की एचईसी एशिया महादेश का पहला मातृ उद्योग हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लि. कारखाना का निर्माण वर्ष 1958-60 में देश के पहले प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में हुआ था जिसमे तकरीबन 22 हजार कर्मचारियों की बहाली हुई थी ! एचईसी ने राष्ट्रहित में अनेकों ऐतिहासिक उपकरण बनाकर देश विदेशो में ख्याति प्राप्त किया ! सौभाग्य का बात है की एचईसी राष्ट्र का गौरव प्राप्त भारी उद्योग कारखाना है , स्थापना के लगभग 65 वर्षो के दौरान एचईसी की कई बार बदहाली के रास्ते पर गया लेकिन पूर्व की कांग्रेस सरकार ने समय समय पर विशेष पैकेज का राहत देकर हमेशा सहयोग करने का काम किया है !

ज्ञातव्य है कि एचईसी का आवासीय परिसर में लाखो लोगो की घनी आबादी है , जिसमे दीर्घकालीन लीज आवास एवं वर्षो झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोग हैं इसके अलावा विस्थापित परिवार के भी लोग हैं !
यादव ने कहा की इसरो के लिए चंद्रयान 1,2,3 का उपकरण बनाने और मिनिरत्नम का दर्जा प्राप्त करने वाला एचईसी की स्थिति विगत वर्षो से दयनीय होती गई और वर्तमान परिस्थिति में ठेका सप्लाई कर्मियों एवं स्थाई कर्मचारियों को लगभग 22 महीना से नियमित वेतन नही मिल पाया जिस कारण मजदूरों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है,इस दौरान बीजेपी के कई नेताओं के साथ रांची के सांसद संजय सेठ से मजदूरों ने कई बार गुहार लगाई की इस विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर समाधान निकालें लेकिन वर्षो से सांसद संजय सेठ और बीजेपी नेताओं से सिर्फ झूठा आश्वासन मिलता रहा !
यादव ने कहा कि एचईसी राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है,झारखंड सरकार का मुख्यालय एचईसी के आवासीय क्षेत्र में है ! यहां का अधिकांशतः आवासों को कर्मचारियों ने दीर्घकालीन लीज पर खरीद रखा है,वर्षो से सभी लोगो का एक पारिवारिक रिश्ता कायम है ! इन सभी स्वालो के साथ एचईसी नागरिक संघ ने निर्णय लिया है एचईसी का अस्तित्व बचाना हम सभी लोगो का नैतिक कर्तव्य है किसी भी हालत में एचईसी को बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी देना होगा ! इसलिए जनविरोधी एवं मजदूर विरोधी मोदी सरकार के बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को समर्थन किया जाएगा ! बैठक में सुधीर गोप, हरेंद्र सिंह, राकेश सिंह, एमके मिश्र, आरके मलिक, रामकुमार यादव, रंजन यादव, मैनेजर राय, अशोक सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह, चंद्रिका यादव, राम इकबाल चौधरी, राजीव रंजन सहित कई लोग मौजूद थे !

 

Leave a Reply