◆ झारखण्ड में अधिक से अधिक फिल्म बनें- रघुवर दास
◆ झारखण्ड की प्रगति की चर्चा चारों ओर है- अनुपम खेर
रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 03, 2017 :: मुख्यमंत्री रघुवर दास से झारखण्ड फिल्म तकनीकी सलाहकार काउंसिल (JFTAC) के चेयरमैन अनुपम खेर मिले।
झारखण्ड में फिल्म निर्माण को सरकार अधिक से अधिक बढ़ावा देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म हमारे समाज के बहुत करीब हो तथा अपने निष्कर्ष में एक बेहतर संदेश भी दे सके।
अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखण्ड में पिछले 1000 दिनों में हुई उल्लेखनीय प्रगति की चर्चा देशभर में है।
मुख्यमंत्री ने अनुपम खेर की 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली ‘‘रांची डायरीज’’ की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
अनुपम खेर के साथ सात्विक मोहंती, शौदार्य शर्मा, हिमांशु कोहली, तमन्ना पंजाबी, दत्ता सांवत, संदीप कुमार, सुखजीत ठाकुर, हेमन्त डिसूजा, संजीव वर्मा, राजीव वर्मा आदि उपस्थित थे।