रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 03, 2019 :: जेसीआई राँची की जेसीआरटी विंग ने अपना जेसीरेट सप्ताह का दूसरा दिन सेलब्रेट किया । जेसीरेट महिलाओं को बहुत ही कम समय में बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला । जेसीरेट कंचन माहेश्वरी ने हेल्थ एंड वेल्थ का कार्यक्रम करवाया जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर राकेश अग्रवाल थे । डॉक्टर राकेश अग्रवाल ने ऑर्थपीडिक के बारे में महिलाओं को ज्ञान दिया । इस दिन जेसीरेट महिलाओं ने घर घर जा कर फ़र्स्ट एड किट भी बाँटे। इन सब कार्यक्रम के साथ साथ मेकोवर , ऑर्नमेंट , क्रीएटिव पेरेंटिंग के बारे में भी बताया गया ।
इस कार्यक्रम में जेसीआई राँची की महिला विंग की अध्यक्ष दीपा बंका ने अपने विचार रखते हुए कहा की जेसीआई जैसी संस्था से जुड़ कर हम महिलाओं को बहुत कुछ सीखने को मिला है ।
इस कार्यकरन में दीपा बंका , कंचन माहेश्वरी , भावना राठोर , वंदना खोवाल , रेणु गरोडिया, मनीषा सबू , जुली अग्रवाल , रीता मोदी , राधिका मोदी , आशा पोद्दार , बीन तुलस्यान , आदि उपस्तिथ थे ।