Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

हसीन लम्हे :: मां ने कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और सही मार्ग पर चलना सिखाया : हैरत फर्रूखा़बादी ( वरिष्ठ शायर )

रांची, झारखण्ड ।  मई | 13, 2018 :: बचपन से बहुत संघर्ष देखा है वरिष्ठ शायर हैरत फर्रूखा़बादी साहब ने . हसीन लम्हे कार्यक्रम के इस पखवाड़े अतिथि हैं. फ़र्रूखा़बाद में मां ने कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और सही मार्ग पर चलना सिखाया। ब्राह्मण पिता और पठानी माता के बेटे ज्योति प्रसाद मिश्रा सभी धर्मों के प्रति सम्मान रखते हैं पर एक दिलचस्प घटना के बाद पूरा परिवार क्रिश्चियन हो गया था । रांची के पुराने दिनों को क़रीब से देखा है। 30 वर्षों से अधिक तक विकास विद्यालय में पढा़या है, कई विद्यार्थी आइएएस आइपीएस बने। 88 साल की उम्र में कवि सम्मेलनों में भी जाते हैं और रोज़ाना 6 घंटे शौक़िया तौर पर बच्चों को पढा़ते हैं।
प्रसारण सोमवार 14 मई को सुबह 10 बजे मीडियम वेव्ह 545.45 मीटर यानी 549 किलोहर्त्ज़ पर और विविध भारती रांची एफ एम से 103.3 मेगाहर्त्ज़ पर गुरुवार 17 मई को संध्या 6.30 पर प्रसारित होगा । परिकल्पना केन्द्र निदेशक राजेश कुमार गौतम की , संयोजन आत्मेश्वर झा का , भेंटकर्ता और संपादन सुनील सिंह ‘बादल’ .

Leave a Reply