राँची, झारखण्ड | अगस्त | 15, 2018 :: गुरुद्वारा-मंदिर चौक,कृष्णा नगर कॉलोनी में समारोह की मुख्य अतिथि समाज की दो वयोवृद्ध महिलाओं श्रीमती कृष्णा देवी बजाज एवं श्रीमती चुन्नीबाई अरोड़ा ने संयुक्त रूप से झंडोतोलन किया.
इस मौके पर बहावलपुरी पंजाबी समाज की महिला समिति ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया तथा समिति की श्रीमती हरबंस कौर ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए.समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा देवी बजाज एवं श्रीमती चुन्नीबाई अरोड़ा का महिला समिति की कमलेश मिढ़ा एवं हरबंस कौर ने तथा विशिष्ट अतिथि मुखी जयराम दास मिढ़ा एवं मुखी राधेश्याम किंगर का किशोर पपनेजा एवं अमरजीत बेदी ने पौधा भेंट कर स्वागत किया. बहावलपुरी पंजाबी समाज के संरक्षक डॉ0 सतीश मिढ़ा एवं अध्यक्ष वेद प्रकाश मिढ़ा ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी. महिला समिति की कमलेश मिढ़ा एवं रवि सोनी ने मुख्य अतिथियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.कार्यक्रम का संचालन अश्विनी सुखीजा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ललित किंगर ने किया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लोगों के बीच टॉफी एवं मिठाइयां बांटी गई
आज के कार्यक्रम में एन.डी.अरोड़ा, ओमप्रकाश बरेजा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, अंचल किंगर, नरेश पपनेजा, कामराज खत्री, महेश कुक्कड़, सोनू पपनेजा, आशु दुआ, प्रमोद चुचरा, गुलशन अरोड़ा, प्रेम मिड्ढा, रमेश गिरधर, गीता कटारिया, बबली मिड्ढा, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, श्वेता मुंजाल, नीता मिढ़ा, आशी खत्री, कांता मिढ़ा, खुशबू मिढ़ा, डॉली गिरधर, इंदु पपनेजा समेत अन्य मौजूद थे.
यह जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने दी.