Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

गुरमत ट्रेनिंग कैंप का समापन : 150 बच्चों को मिला प्रशिक्षण

राची, झारखण्ड | जून | 02, 2024 ::

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रांची की ओर से 28 जून 2024 से चल रहे गुरमत ट्रेनिंग कैंप का समापन किया गया. इस कैंप मे लगभग 150 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक गियानी गुरविंदर सिंह एवं ज्ञानी चरणजीत सिंह फानी ने गुरमत एवं सिख इतिहास की जानकारी दी गई. कैंप के दौरान धार्मिक, सिखी कविता एवं लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. तीन वर्गो के सफल प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार 10 जून 2024 को गुरु अर्जन देव जी शहीदी पूर्व के मोके पर गुरु नानक स्कूल मे पुरस्कृत किया जायेगा.
हसमित कौर ने कीर्तन गायन किया. सामूहिक रूप से श्री जपु जी साहिब का पाठ किया गया.
प्राचार्य प्रो. हरमीन्दर बीर सिंह ने कैंप के सफल सम्पन्न होने पर सभी अभिवावको एवं बच्चों को शुभकामनायें दी. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने सिख समुदाय की सभी संस्थाओ के प्रति आभार व्यक्त किया.
गियानी गुरविंदर सिंह, ज्ञानी चरणजीत सिंह फानी, s. गुरचरण सिंह, मेहरवान सिंह को गुरुद्वारा साहिब की ओर से सम्मान प्रदान किया गया. कैंप के सफल संचालन मे प्रीतम सिंह गोपी, गुरदीप सिंह सुरजीत सिंह तेजीन्दर सिंह इंदरजीत सिंह का अहम योगदान रहा.
इस अवसर पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह, रनप्रीत सिंह सुरजीत सिंह सलूजा गुरदीप सिंह टिवाना हरप्रीत सिंह दयान सिंह हरजीत सिंह स्विंकी परमजीत सिंह टिंकू, रंजीत सिंह हैप्पी, सतपाल सिंह दुआ, कुलदीप सिंह मालकियत सिंह राजदीप सिंह सिधक सिंह तविंदर सिंह परमजीत सिंह चन्ना, रूलदा सिंह अजीत सिंह रणबीर सिंह, अमृत कौर, अमरजीत कौर खेम कौर, बलबीर कौर आदि शामिल थे.
कैंप के दौरान बच्चों की कक्षाओं के संचालन एवं देखभाल का कार्य जिन सेवादारों ने किया उन्हें 9 जून 2024 को गुरुद्वारा साहिब मेन रोड़ रांची मे आयोजित किये जाने वाले दीवान मे सम्मानित किया जायेगा.

आज गुरुद्वारा साहिब स्टेशन रोड़ रांची मे स्त्री सत्संग सभा स्टेशन रोड़ की ओर से शहीदों के सिरताज श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी का पावन शहीदी पूर्व बहुत ही श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया. दीवान की आरम्भता मे श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ किया गया उपरांत भाई भरपूर सिंह जी की ओर से गुरबानी कीर्तन एवं भाई गुरविंदर सिंग जी की ओर से गुरु जी की जीवानी पर प्रकाश डाला गया. समाप्ति उपरांत समूह संगत ने लंगर चखा.

Leave a Reply