राची, झारखण्ड | जून 24, 2024 ::
रांची: राजधानी रांची में प्रतिष्ठित रेस्तरां ब्रांड बीकानेर प्रीमियम का उद्घाटन अशोक नगर रोड नंबर 2 स्थित साई आर्केड पर किया गया ।यह शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट है जो पूरे देश में काफी प्रचलित है जिसमें मिठाइयाँ, वेज थाली के साथ-साथ चाइनीस एवं बच्चों की पसंदीदा खाद्यान्न की बड़ी रेंज उपलब्ध।
रेस्टोरेंट का उद्घाटन वित्त, खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया , झारखंड राज्य के जाने-माने समाजसेवी एवं उद्यमी श्री रोशनलाल भाटिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। डॉ रामेश्वर उरांव ने रांची बीकानेर प्रीमियम की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये हमारे राजधानी रांची एवं झारखंड राज्य के लिए गौरव की बात है देश का एक प्रतिष्ठित ब्रांड हमारे शहर में आया है ।
रेस्तरां बीकानेर प्रीमियम के डायरेक्टर श्री स्वप्निल सौरव ने मीडिया को बताया कि हमारे यहां सभी ग्राहक वर्ग और उनकी मांग को देखते हुए मेन्यू डिजाइन किया गया है सर्वोत्तम ग्राहक सेवा एवं बेस्ट क्वालिटी फूड देना ही हमारा। सर्वप्रथम लक्ष रहेगा। इस मौके पर बीकानेर प्रीमियम के अधिकारी एवं क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे।