रांची, झारखण्ड | सितम्बर | 15, 2021 :: संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिन्दू केसरिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रचारक स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहां की दुर्गा पूजा से संबंधित झारखंड सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन बिल्कुल ही अस्पष्ट एवं अमान्य है, गाइड लाइन में दिया गया है पंडाल बनेंगे किंतु श्रद्धालु दर्शन के हेतु नहीं जाएंगे – जब श्रद्धालु जाएंगे ही नहीं तो पंडाल निर्माण का औचित्य क्या है,
दूसरी बात – इतने देरी से गाइडलाइन जारी करने पर पूजा आयोजकों को बिल्कुल ही समय नहीं मिला, इतने कम समय में पंडाल कैसे बने,
मूर्ति 5 फीट से ज्यादा की ना हो – मूर्ति की साइज और कोरोनावायरस से दोनों का क्या संबंध है, 5 फीट या उससे कम साइज की मूर्ति से कोरोना का भय नहीं, जबकि 5 फुट से ऊपर की मूर्ति से कोरोना से भय कैसा और क्या संबंध है,
पूजा में भोग वितरण ना की जाए – ज्ञातव्य है की दुर्गा पूजा में महाभोग का विशेष महत्व है श्रद्धालु 1 वर्ष प्रतीक्षा करते हैं, भोग वितरण यदि सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य मानकों को निष्ठा पूर्वक एवं अनुशासनात्मक ढंग से पालन कर भोग ग्रहण करें और माता का दर्शन करें तो कोई भय नहीं है,
निश्चित रूप से सभी को कोरोनावायरस बंधित गाइडलाइन को अवश्य पालन करनी चाहिए या वह सोशल डिस्टेंसिंग हो मास्क का उपयोग हो या फिर सैनिटाइजेशन हो,
अतः राज्य सरकार अभिलंब किए गए जारी गाइडलाइन को संशोधन कर दूसरा गाइडलाइन जो श्रद्धालुओं की भावना एवं कोरोना से सम्बंधित सावधानियों को दृष्टिकोण में रखते हुए मानने योग्य हो।