Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

सरकार राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें : सरयू राय

राची, झारखण्ड  | फरवरी | 28, 2023 ::  जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज विधानसभा में शून्य काल के दौरान राज्य भर में चिकित्सकों पर हो रहे हमले का मामला उठाया और माँग किया कि सरकार राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें और 50 बेड से कम तथा एकल क्लिनिक को क्लिनिकल इस्टैब्लिसमेंट एक्ट से मुक्त करे. सूचना निम्नवत हैः-

शून्य काल की सूचना
झारखंड में एक पखवाड़ा में चिकित्सकों पर हमला की घटनायें बढ़ी हैं. डा॰ अंचल कुमार पर हमला ताज़ा है. गढ़वा, हज़ारीबाग़, पेटरवार, जामताडा, लोहरदगा में चिकित्सकों के साथ बदसलूकी, गाली-गलौज, धमकी की वारदातें हुई हैं. चिकित्सक भयभीत,आक्रोशित है. झारखंड में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, 50 बेड के अस्पताल, एकल क्लिनिक को क्लीनिकल एस्टैब्लिसमेंट एक्ट से मुक्त करने की माँग करता हूँ.

⁃ सरयू राय

Leave a Reply