Breaking News Latest News

अतुल गर्ग के गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र से विजयी होने पर मंगलकामनाएं : भेंट की गई अणुव्रत पत्रिका

अतुल गर्ग के गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र से भारी बहुमत विजयी होने पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली के उपाध्यक्ष बाबुलाल दुगड, रणजीत भंसाली, जनसम्पर्क प्रभारी डॉ.धनपत लुनिया एवं अणुव्रत विश्व भारती की संगठन मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया ने उनके गाजियाबाद स्थित निवास पर जैन तेरापंथ समाज और अणुव्रत परिवार की ओर से हार्दिक बधाइयाँ व शुभ मंगलकामनाएं प्रदान की।
विशेष ज्ञातव्य रहे कि इस अवसर उन्हे अणुविभा का महत्वपूर्ण प्रकाशन अणुव्रत पत्रिका भी भेंट की गई।

 

Leave a Reply