Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

यातायात पुलिस कर्मियों के बीच ग्लूकोन डी का वितरण

राची, झारखण्ड | जून | 06, 2024 ::

झारखण्ड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज शहर के विभिन्न ट्रॉफिक पोस्ट पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के बीच 500 पीस ग्लूकोन डी का वितरण किया। इससे पूर्व जेसीपीडीए के अध्यक्ष संजय अखौरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ट्रॉफिक एसपी के साथ भी एक बैठक की और शहर की ट्रॉफिक व्यवस्था से जुडे अपने सुझाव से अवगत कराया। ट्रॉफिक एसपी ने जेसीपीडीए के सुझाव को उपयुक्त मानते हुए कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

जेसीपीडीए के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि शहर में भीषण गर्मी और लू की समस्या को देखते हुए ट्रॉफिक जवानों के बीच ग्लूकोन डी का वितरण किया गया है। ग्लूकोन डी के वितरण के दौरान जेसीपीडीए के पदाधिकारियों के साथ रांची के ट्रॉफिक डीएसपी प्रमोद केसरी, शिवकुमार प्रसाद के अलावा जेसीपीडीए के सचिव रौनक पोद्दार और कोषाध्यक्ष अरविंद पोद्दार शामिल थे।

Leave a Reply