पूरे देश में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है इस समारोह का नेतृत्व महिला एवं बाल विकास मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा किया जाता है। भारतीय समाज में लड़कियों द्वारा सामना की जाने वाली इक्विटी के बारे में लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से 24 जनवरी को 2008 से हर साल भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।
देश के प्रत्येक घर में माता पिता आज के दिन अपनी लड़कियों को अच्छा काम एवं नाम कमाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। छोटी उम्र से ही बच्चियों को प्रोत्साहित करने से वो भविष्य में बहुत कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित होती हैं। ऐसा करने से भविष्य में न केवल अपने माँ बाप का नाम रोशन करेंगी अपितु समस्त संसार के आगे अपने देश का नाम भी स्वर्ण अक्षरों में लिखेंगी।
प्रत्येक भारतीय का ये कर्त्तव्य हो जाता है कि वो बेटियों को ना केवल समान अवसर प्रदान करें बल्कि उनको पूर्ण शिक्षा दिलाएं ताकि वो आगे आने वाले समय में वो सब हासिल कर पाएं जिसका ना सिर्फ उनका हक़ है बल्कि वो माँ बाप का सपना भी होता है।