रांची, झारखण्ड | मार्च | 01, 2023 :: आरडीसीए के तत्वाधान में चल रही गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज उषा मार्टिन मैदान में खेले गए मैच में बीएयू ने अरगोड़ा सीसी को 16 रनों से पराजित किया बीएयू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 258 रन बनाए जिसमें 38 गौतम ने 37 अनवर ने 35 पंकज ने 32 और दीपक ने 19 रनों का योगदान किया अभिजीत ने तीन रोहित और लक्ष्य को दो-दो विकेट मिले जवाबी पारी में अरगोड़ा सीसी की टीम 43.3 ओवर में 202 रन पर सिमट गई जिसमें लव ने 53 कुश ने 34 ने अमन ने 17 और बलराज ने 51 रनों की पारी खेली आदर्श को तीन अनवर व गौतम को दो-दो विकेट मिले
Related Articles
डांस वांस के नन्हें मुन्हें बाल कलाकारों ने मनाया नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
राची, झारखण्ड | सितम्बर | 18, 2023 :: भाजयुमो कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर ने डांस वांस के नन्हें मुन्हें बाल कलाकारों के साथ मनाया नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज दिनांक 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर कि ओर से बरियातु स्थित डांस वांस […]
जेसीआई एक्सपो का संडे धमाल :: 1 लाख लोगो से ज़्यादा ने एक्सपो का किया दीदार
रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 27, 2022 :: एक्सपो किसी पहचान का मोहताज नहीं है आज 2 वर्ष के बाद एक्सपो में लोगो का हुजूम देखने को मिला और वही पुराने दिनों की झलक दिखी जो कोविड के पहले दिखा करती थी। एक्सपो जो की मोराबादी में 24 से 28 नवंबर तक लगा है आज उसका […]
बीएयू: कृषि इनपुट डीलर्स के 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 21, 2022 :: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा नाबार्ड के सहयोग से आयोजित कृषि इनपुट डीलर्स का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषक भवन में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि नाबार्ड के महाप्रबंधक जय निगम थे तथा अध्यक्षता कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ एस के पाल ने की। विशिष्ट अतिथि के […]