राची, झारखण्ड | जनवरी | 12, 2025 ::
जिला 322 ए द्वारा जमशेदपुर के ताज विवांता होटल में गेट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था जिसमें आने वाले लाइन मेंबर और अन्य सभी लाइन मेंबरों को लायंस के बारे में जागरूक किया गया।
इसमें जिला की मेंबरशिप कैसे बढ़ाए नए क्लब कैसे खोलें। सर्विस एक्टिविटी को किस तरह समाज में दिखाएं इसके अलावा और जिनमे लीडरशिप क्वालिटी है उनको डेवलप करें यह सारा काम लाइंस क्लब इंटरनेशनल करता है यही लोगों को बताना बताना है लोगों को लाइंस का प्रति जागरूक करना है।
लायंस के उत्कृष्ट वक्ताओं द्वारा लायंस क्लब के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला।
एरिया लीडर लाइन सूरज बगला डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लाइन सीमा बाजपेई सेकंड वॉइस गवर्नर शुभ्रा मजूमदार एवं राहुल वर्मा, राजीव लोचन, कंचन सिंह, माधव लखोटिया, सुदीप्तो मुखर्जी, नलिनी मुखर्जी, आनंद चौधरी, राजीव रंजन एवं विभिन्न क्लबो से आए हुए पदाधिकारी गण एवं लायंस मेंबर।