Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

डॉ अरुण कुमार ने नैसोफेरियांगल एंजियोफाइब्रोमा से ग्रसित मरीज का किया इलाज 

 

आज डॉ अरुण कुमार ने Arunisha Hospital कांटा टोली रांची में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस वार्ता में डॉ अरुण ने बताया कि उन्होने नैसोफेरियांगल एंजियोफाइब्रोमा एक मरीज का रोग से ग्रसित था यह रांची के कई अस्पताल में इलाज कराने के लिए गया था रिम्स में भी इलाज कराने के उद्देश्य से गया लेकिन उसका वहा ऑपरेशन नहीं किया उसको सलाह दी गई कि इस बीमारी का इलाज मुंबई और वेल्लोर जैसे बड़े शहरों में ही संभव है मरीज के लोग बहुत ही गरीब परिवार से हैं उनके लिए यह संभव नहीं था मैंने इस मरीज को स्वीकार कर इसके ट्यूमर का 9 घंटे की सर्जरी से सफलतापूर्वक सीमित साधनों के साथ इलाज पुरा किया इस ट्यूमर का इलाज जटिल होने का कारण खून की नली जुड़ी से ट्यूमर का जुड़ा होना है जो कि SPHENOPALANTINE FOSSA से उत्पत्ति होती है मरीज को काफी परेशानी हो सकती है इसका इलाज केवल ऑपरेशन से ही संभव है

धन्यवाद
डॉ अरुण कुमार (MBBS MS ENT)

Leave a Reply