Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

बहावलपुरी पंजाबी समाज की महिलाओं ने आपस में खेला फ्रेंडली क्रिकेट मैच

 

0रांची , झारखण्ड | जून | 16, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आयोजित बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-4 के फाइनल से पहले महिलाओं ने आपस में फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला.रात 9:00 बजे दयालबाग,कृष्णा नगर कॉलोनी में शुरू हुए महिलाओं के इस फ्रेंडली मैच में यलो अवेंजर्स की टीम ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी वाइट यूनिकॉर्न की टीम ने 39 रनों का स्कोर खड़ा किया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी यलो अवेंजर्स की टीम में चौथे ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर आसान जीत दर्ज की.

 

 

 

किट्टी ने टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए और वीमेन ऑफ़ द मैच बनी. उन्हें प्रीमियर इलेक्ट्रिकल की ओर से ₹1100 का नकद पुरस्कार दिया गया.विजेता टीम को ₹2100 का नकद पुरस्कार दिया गया वही रनर अप टीम को ₹1100 का नकद पुरस्कार दिया गया.बेस्ट बैटिंग परफॉर्मेंस का अवार्ड प्रीति तनेजा और पूजा जसूजा को संयुक्त रूप से मिला,उन्हें नोवेल्टी फैशन मॉल की ओर से गिफ्ट वाउचर मिला.बेस्ट बोलिंग परफॉर्मेंस का अवॉर्ड निशा मुंजाल को मिला,उन्हें बी एच कलेक्शन की ओर से गिफ्ट वाउचर दिया गया.इस महिला फ्रेंडली मैच को देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में महिलाएं पहुंची और हर चौके एवं विकेट के गिरने पर सीटी एवं तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया.कमेंट्री की जिम्मेवारी नरेश पपनेजा एवं अश्विनी सुखीजा ने निभाई.

Leave a Reply