रांची , झारखण्ड | मार्च | 03, 2019 :: पंजाबी हिन्दू बिरादरी,झारखंड द्वारा तीन मार्च,रविवार को बजरंग दल हाॅल,बड़ा तालाब के समीप,बुन्डू में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जाँच प्रातः ग्यारह बजे से दोपहर के दो बजे तक होगी.
इस शिविर का उद्घाटन विकास कुमार मुंडा,विधायक, तमाड़ ने किया. शिविर में जिन डाॅक्टरों ने मरीजों की निःशुल्क जाँच की उनके नाम निम्न हैं-
डाॅ.रूबी कुमारी – दंत चिकित्सक
डाॅ.पंकज चौधरी – आॅर्थो
डाॅ.सौरभ शेखर- आँख
डाॅ.अलख निरंजन- पीडिएट्रिक्स
डाॅ.मुकेश मिश्रा -फिजिशियन
डाॅ.अजय छाबड़ा – डायबिटीज,हाइपरटेंशन एवं थायराॅयड.
इस शिविर में ब्लड शुगर एवं हेमोग्लोबिन की भी जाँच की गयी.यहाँ मरीजों को निःशुल्क दवाइयों के साथ ही फल भी दिया गया.
शिविर को सफल बनाने में प्रदीप महतो, रंजन कुमार एवं बिरादरी की ओर से अध्यक्ष राजेश खन्ना, रंदीप आनंद, अशोक माकन, विनोद माकन, अरूण चावला, विजय सखूजा, दीपक खोसला, रवि पराशर, चरणजीत मुंजाल, अमित कुमार, विजय अरोड़ा, अनुप वाधवा, श्रीमती बबीता खन्ना, अनिता सखूजा,मीनू मेहरा, वीणा माकन, प्रीति आनंद, पुनम माकन आदि ने सहयोग दिया.
Report and Lensman :: Jagdish Singh