Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

रांची की मसूढों और इम्प्लांट की सर्जन डॉ आकांक्षा चौधरी भुवनेश्वर में हुईं सम्मानित

राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 15, 2022 ::  कोरोना के लगभग दो साल बाद भुवनेश्वर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल सोसायटी आफ पेरियोडोन्टोलाजी के अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में रांची की पेरियोडान्टोलोजिस्ट और ओरल इंप्लांटोलाजिस्ट डॉ आकांक्षा चौधरी को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट पेपर प्रस्तुत करने हेतु प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। किट यूनिवर्सिटी में आयोजित अधिवेशन के आर्गनाइजिंग कमिटी के सचिव डॉ जलालुद्दीन ने बताया कि डॉ आकांक्षा का कार्य पेरियोडान्टोलाजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय है और भविष्य में भी इस क्षेत्र में कार्य होना चाहिए। रिम्स के डेन्टल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ आशीष जैन, पेरियोडान्टालाजी के विभागाध्यक्ष डॉ विवेक गुप्ता, डॉ राजीव रंजन भी झारखंड से अधिवेशन में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल थे। डॉ आशीष जैन ने राज्य में हो रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों का मंच से देश विदेश के लगभग दो हजार डाक्टर्स के बीच में व्याख्यान दिया।

Leave a Reply