Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पाँच दिवसीय नि:शुक्ल कराटे प्रशिक्षण गोस्सनर हाई स्कूल मे प्रारम्भ

रांची, झारखण्ड  | जून  | 07, 2022 :  शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दिनांक 07/06/2022 से 11/06/2022 तक नि :शुक्ल कराटे प्रशिक्षण कैम्प गोस्सनर हाई स्कूल, मेन रोड, राँची में प्रारंभ किया गया। इस 6 दिवसीय कराटे कैम्प में कराटे बेसिक,पंच ,किक, फाइट,सेल्फ डिफेंस एवं शरीर को फिट रखने से संबंधित तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कैम्प का उद्धघाटन गोस्सनर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुजाता जयश्री बिलुंग के द्वारा किया गया । शिहान मानस सिन्हा के मार्गदर्शन में आज का प्रशिक्षण सेंसी रंजीत मेहता(ब्लैक बेल्ट 6th डान) द्वारा दिया गया । ट्रेनिंग में सहयोग कराटे प्रशिक्षक परमानंद गुप्त एवं कुलदीप साहु द्वारा किया गया ।आज के प्रशिक्षण एक्सरसाइज से प्रारंभ हुआ, कराटे बेसिक ट्रैनिंग के तहत कैसे खड़ा रहना, कराटे करने के लिए पैर का स्टांस , पंच करने के विभिन्न तकनीको का एवं खुले हाथ से प्रहार करने का प्रशिक्षण दिया गया । कराटे सीखने के क्या क्या फायदे है इसके बारे में बताया गया। अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते है इसके बारे में बताया गया। प्रशिक्षण सुबह 6 .00 से 7.30 बजे तक दिया गया।
कल के कराटे प्रशिक्षण में विभिन्न ब्लॉक एवं स्टान्सेस के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इस मौके पर स्कुल के शिक्षक श्री सुरेश मिश्रा, त्रिलोचन महतो, अगनु मुंडा, कृष्णा यादव, स्वर्णिम रेजिन कुजूर,अनूप भेंगरा, कुलदीप गुड़िया, अमित टोप्पो ,एस के मिश्रा,प्रभुदास नाथ एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थिति हुए ।

Leave a Reply