दिल्ली | मई | 08, 2017 :: दिल्ली शाहदरा में रहने वाली चार साल कि बच्ची नैनिका गुप्ता जो की सबसे काम उम्र की फोटोग्राफर है, एक और करिश्मा कर दिखाया। 3डी फोटोग्राफी जो की काफी उलझा हुआ सब्जेक्ट में से मन जाता है इसे बहुत खूबी से नैनिका ने शूट किया। 3डी तस्वीर के भी कई प्रकार के होते है, नैनिका ने जो 3डी तस्वीर शूट किया है उसे लाल/स्यान रंग का चश्मा पहनकर देखा जाता है, तभी उसमे 3डी जैसा प्रभाव देखा जाता है। देखने से ऐसा प्रतीत होता है के मानो फोटो में जो कुछ भी है वह बहार निकल के आ जायेगा। नैनिका के माता -पिता (सीमा गुप्ता और अर्पित गुप्ता) दोनों हे एक जाने-माने फोटोग्राफर है और समय समय पर नैनिका को प्रशिक्षण भी देते रहते है। नैनिका ने अपने माता-पिता के मदद से 3डी तस्वीर को शूट किया। 3डी तस्वीर बनाने के लिए दोनों कैमरों को एक जैसी सेटिंग्स में एक सात शूट किया जाता है तब डिजिटल इमैजिंग की मदद से दोनों तस्वीरों को मिलाकर कर लाल/स्यान रंग से कोडिंग की जाती है। पर नैनिका ने एक ही कैमरे से दो फ्रेम शूट कर के 3डी इफ़ेक्ट वाली तस्वीर बना डाली। जब नैनिका अपने माता पिता के साथ प्रेसिडियम स्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग कर के घर आ रही थी तब नैनिका गाड़ी में पानी पिने के लिए रुकी तब उनके पिता जी की नज़र एक पुतले पर पड़ी जो की एक फिटनेस क्लब के बहार था और नैनिका को अनुदेश दिया की इससे एक अच्छी 3डी फोटोग्राफी हो सकती है, वहीं पे नैनिका ने चार से पांच फोटोज डी एस एल आर कमरे से क्लिक करना शुरू कर दी। घर आने पर जब नैनिका के माता पिता कंप्यूटर पे फोटोज़ देख रहे थे तब उनका लगा की यह दो फोटोज़ 3डी के लिए उचित है, जब उस पर डिजिटल तकनीक अपनाई गयी तब वह यह देख कर हैरान रह गए। नैनिका दो साल की उम्र से फोटोग्राफी करती आरही है। वह जब फोटोग्राफी का प्रशिक्षण अपने माता पिता से लेती है तब वह काफी इंटरस्ट से सुनती है। नैनिका ने 3डी तस्वीर इतनी कम उम्र में बना के एक नया इतिहास बना डाला। नैनिका की खींची हुई फोटोज की तीन सामूहिक फोटो प्रदर्शनी भी लग चुकी है। और नैनिका को काफी जगह सम्मानित भी किया जा चुका है।
Related Articles
अंतरराष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस से वापस लौटीं जमशेदपुर विमेंस कॉलेज योग की छात्राएं :: कहा वहां जाकर बहुत कुछ सीखने का मौका मिला
जमशेदपुर, झारखण्ड | जून | 02, 2022 :: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की एम. ए. योग की छात्राओं ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में योग विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय (24 मई से 26 मई ) अंतरराष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया l तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि […]
भावनात्मक विक्षोभ का निवारण भावों की परिपक्वता से ही संभव : डॉ. कामता प्रसाद साहु.( असि. प्रोफेसर देव संस्कृति वि.वि. हरिद्वार )
रांची, झारखण्ड | फरवरी | 23, 2022 :: आज दिनांक- 23.02.2022 को आई0पी0एच0, नामकुम में स्वास्थ्य एवं चि0 शि0 प0 क0 विभाग आयुष निदेशालय, राज्य योग केन्द्र, राँची के तत्वधान में Yoga for Adolescent विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उदघाटन डॉ0 फजलुश समी, (निदेशक आयुष) द्वारा किया गया। इस […]
अणुव्रत समिति दिल्ली का शपथग्रहण समारोह
नई दिल्ली | मार्च | 22, 2021 :: अणुव्रत समिति दिल्ली वर्ष 2021-23 हेतु पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह ओसवाल समाज सामुदायिक भवन, विवेक विहार दिल्ली में आयोजित हुआ।समारोह का शुभारंभ अणुव्रत गीत के संगान से श्री धनपत नाहटा ,राजीव मेहनोत ,मनोज बरमेचा श्रीमती गुलाब भंसाली ,श्रीमती कल्पना सेठिया ने किया l निवर्तमान […]