राची, झारखण्ड | मई | 31, 2024 ::
दिनांक 26 से 30 मई तक थांग-टा फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इंफाल में आयोजित ऑल इंडिया कोचेस ट्रेनिंग में झारखंड के चार थांग-टा मार्शल आर्टिस्ट ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन में आयोजित दीक्षांत समारोह में वर्ल्ड थांग टा फेडरेशन के अध्यक्ष सह ग्रैंड मास्टर एच प्रेमकुमार द्वारा झारखंड के वरिष्ठ मार्शल आर्टिस्ट रंजीत केशरी को मास्टर्स ग्रेड ब्लैक बेल्ट की द्वितीय ग्रेड तथा कृष्णा कुमार साव, ममता पांडेय (सभी धनबाद) तथा सोनामोती कुमारी (पलामू) को ब्लैक बेल्ट की प्रथम ग्रेड से सम्मानित किया गया। इंफाल में यमनम हुईद्रोम स्थित थांग-टा मुख्यालय में आयोजित इस पांच दिवसीय सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों के 60 चुनिंदा प्रतिभागियों ने भाग लिया जिन्हें इस स्वदेशी युद्धक खेल की बारीकियों का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया तथा इसके प्रतिस्पर्धात्मक नियमों के ऊपर सेमिनार का संचालन किया गया।