राची, झारखण्ड | मई | 31, 2024 ::
नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन बालवाड़ी शिवाजी स्टेडियम, पुणे में 23-26 मई 2024 को आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में झारखंड एमेच्योर स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के 32 खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी की. इसमें झारखंड के चार खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाते हुए चार पदक हासिल किये.69+ किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर आयुष कुमार ने रांची सहित झारखंड का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर वाईएमसीए पब्लिक स्कूल धुर्वा की प्राचार्य मिस सुषमा रोजी टोप्पो ने आयुष के घर जाकर बुके देकर सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दी।