Breaking News Latest News झारखण्ड

झारखंड में अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ का नए कार्यकारिणी का हुआ गठन

रांची, झारखण्ड |  सितम्बर  | 20, 2020 ::   अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से झारखंड प्रदेश के कार्यकारिणी का गठन किया गया

इस मीटिंग में केंद्रीय शिक्षा प्रकोष्ठ सह प्रभारी रोशन पाठक जी और प्रदेश प्रभारी रवि नेवार, सह प्रभारी प्रह्लाद कुमार, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ज्योत्स्ना उपस्थित हुए और  नए  कार्यकारिणीयों को प्रभार सौंपा गया जो इस प्रकार है

प्रदेश सह प्रभारी –

मनोज

अमित

शर्मिष्ठा राय

महिला प्रकोष्ठ सह प्रभारी   –    संतोषी साहू

रांची जिला प्रभारी /सह प्रभारी

प्रभारी- शंकर राणा

सह प्रभारी-

शिवेशवर

विकास गोप

शत्रुघ्न

शिवेस

रांची जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी- सीमा सिंह

महिला प्रकोष्ठ सह  प्रभारी– श्वेता  शुभ

महिला प्रकोष्ठ सह प्रभारी  – लाजवंत

इस संघ का  गठन उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की ओर से योग शिक्षकों के लिए योग के क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिए और योग शिक्षा को नई शिक्षा नीति में उप शिक्षा से हटाकर मुख्य शिक्षा के रूप में जोड़ा जाए इन  मुद्दों को लेकर  गठित  किया गया है ।

यह जानकारी प्रदेश सह प्रभारी प्रहलाद कुमार द्वारा दिया गया और सभी नए सदस्यों को प्रभारी, सह प्रभारी द्वारा नये पद भार  के लिए  शुभकामनाएं दिये।

Leave a Reply