Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा एंटीबॉडी टेस्ट कैंप का आयोजन

रांची, झारखण्ड |  सितम्बर  | 20, 2020 ::   गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा आज 20 सितंबर,रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुनानक भवन परिसर में एंटीबॉडी टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें रिम्स ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग किया.सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित इस कैंप में एक महिला समेत कुल 32 लोगों के दो एम.एल ब्लड सैंपल एकत्रित किए गए जिनकी जांच की रिपोर्ट कल आएगी.संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि एंटीबॉडी टेस्ट का मकसद लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित करना था.जांच रिपोर्ट आने के बाद लोग प्लाज्मा डोनेट कर पाएंगे.

लाइव सेवर के अतुल गेरा,पंकज मिढ़ा,सागर गिरधर और पवनजीत सिंह खत्री के प्रयास से इस शिविर का आयोजन किया गया ।

आज के शिविर में सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी,मनीष मिढ़ा,सूरज झंडई,जीत सिंह,तपन गिरिधर तथा रिम्स ब्लड बैंक के डॉ के.के.सिंह, डॉ वीनू वंदना,अहमद मुस्तफा, जगदीश समेत अन्य की सक्रिय भूमिका रही.

Leave a Reply