दिल्ली | अप्रैल | 23, 2023 :: अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी स्वामी के सान्निध्य में अणुव्रत समिति गाजियाबाद का गठन अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के महामन्त्री श्री भीखम सुराणा के निर्देशन एवं संगठन मंत्री कुसुम लुनिया के प्रयासो से हुआ।
श्री सुशील सिपानी के रामप्रस्थ स्थित निवास पर मुनिश्री ने श्रीमती कुसुम -हीरालाल सुराणा (रामप्रस्था ) को गाजियाबाद अध्यक्षा के रूप में मंगलपाठ सुनाया।
इस अवसर पर अणुविभाकार्य समिति सदस्य डॉ. धनपत लुनिया आदि विशिष्ट व्यक्तित्वगण ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
अणुव्रत अनुशास्ता के पुण्य प्रताप से तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी के सान्निध्य में 22 अप्रैल 2023 को श्री विशेषवर सभागार, बालाजी हनुमान मंदिर,विवेक विहार फेज 1, दिल्ली में अणुव्रत समिति गाजियाबाद का शपथ ग्रहण अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के महामन्त्री श्री भीखम सुराणा की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ , जिसमें श्रीमती कुसुम सुराणा ने अध्यक्ष के लिए ,अणुविभा आर्बिटेटर सदस्य श्री शान्तिलाल पटावरी से तथा श्रीशरद वाश्णेय ने वरिष्ट उपाध्यक्ष, श्री विशाल संचेती ने उपाध्यक्ष , श्री मनीष नाहर ने मत्री, श्रीमती मधु बैंगानी ने सहमन्त्री प्रथम, श्री विकास दुधेडिया ने सहमन्त्री एवं मुनेन्द्र सिंह ने संगठन मन्त्री के रूप में एवं कार्य समिति सदस्यों को पद व गोपनियता की शपथ अणुविभा की संगठन मन्त्री डॉ.श्रीमती कुसुम लुनिया से ग्रहण की , कुशल संचालन अणुविभा के कार्य समिति सदस्य बाबुलाल दुगड ने किया।
मुनिश्री की अणुव्रत प्रेरणा से आपुरित इस कार्यक्रम में अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।